सैनिक स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्तौडगढ़। सैनिक स्कूल का 65वां स्थापना दिवस 07 अगस्त को मनाया जाये़गा। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो़गें, जिसकें तहत शुक्रवार को स्कूल परिसर में एक सफल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, सीनियर मास्टर ओंकार सिंह, संयोजक मंजीत सिंह राठौड़़, पूर्व छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि शिविर का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य कर्नल जसरोटिया द्वारा किया गया। स्कूल के स्थापना दिवस को समर्पित शिविर के दौरान 30 वालंटियर्स ने रक्तदान कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया। जसरोटिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और यह दूसरों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन और सभी स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया गया। शिविर को स्कूल के कम्पाउण्डर रामस्वरूप, नर्सिंग असिस्टेंट नंद कँवर एवं जिला अस्पताल की चिकित्सा टीमों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…
रक्षाबंधन पर बहन की स्मृति में ‘एक रक्त बूंद बहन के नाम’ विशाल महा रक्तदान शिविर का आयोजन 3 को
विधायक ने किया आईसीयू का निरीक्षण खामियां मिलने पर पीएमओ को लगाई लताड़
धार्मिक स्थल, स्कूल और जिला पुस्तकालय के पास शराब ठेका खोलने पर जताई आपत्ति
Author: Ilyas
पिछले 10 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता



