
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद प्रशासन ने रविवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों को मुक्त करवाया। प्रशासक एडीएम विनोद मल्होत्रा और आयुक्त कृष्ण गोपाल माली के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम जब क्षेत्र में पहुंची तो फुटकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। हाथ ठेला और केबिन संचालकों ने तेजी से अपना अतिक्रमण समेटना शुरू कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


नगर परिषद द्वारा सब्जी और अन्य फुटकर व्यापारियों यथा नाश्ता, फल फ्रूट,गोलगप्पे, शिकंजी इत्यादि को पास ही पार्क स्थित खाली पड़े भूखंड में विस्थापित किया गया। विस्थापन के दौरान यह स्थिति भी उत्पन्न हुई कि कौन सा व्यापारी किस स्थान पर अपना ठेला या केबिन लगाएगा, इसे लेकर कुछ देर तक गहमागहमी रही। माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण भी रहा, हालांकि शाम पांच बजे तक सभी फुटकर व्यापारी निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित हो चुके थे।

कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम ने वर्षों पुराने प्याऊ को कब्जे से मुक्त कराया और अवैध चबूतरे को जेसीबी से ध्वस्त किया। सफाई व्यवस्था बाधित होने के कारण जमादार व सफाई कर्मियों को बुलाकर नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और नालियों की सफाई के लिए सुचारू रास्ता तैयार करवाया गया। विद्युत विभाग की टीम को भी बुलवाकर तारों से टकरा रही पेड़ों की शाखाओं को मौके पर ही काटा गया।

कार्रवाई के दौरान एक महत्वपूर्ण तथ्य उजागर हुआ। प्रशासक मल्होत्रा ने पास की सरस डेयरी बूथ पर दूध मांगा, लेकिन संचालक ने दूध उपलब्ध न होने का हवाला दिया, जबकि बूथ पर गुटखा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री की जा रही थी। इस पर प्रशासक ने सख्ती दिखाते हुए डेयरी बूथ को भी पार्क के खाली भूखंड में शिफ्ट करवाया।

इधर दिन भर चली कार्रवाई के बाद शाम को एक नई समस्या उत्पन्न हो गई। जिस सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था, उसी सड़क पर रेलवे प्लेटफार्म के दोनों ओर ऑटो रिक्शा चालक अवैध रूप से खड़े होकर यात्रियों को बिठाने लगे। इससे पुनः ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर परिषद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अतिक्रमण हटाने की मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थलों को मुक्त कर शहर में यातायात, स्वच्छता और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।
नगर परिषद की कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी कमलेंद्र प्रताप सिंह सिसौदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक सत्यनारायण बेनीवाल, सूरज घावरी, बालमुकुंद घारू, गैराज इंचार्ज किशन सिंह,जमादार राहुल सिंगोलिया सहित नगर परिषद कर्मचारी मौजूद रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
Author: Ilyas
पिछले 10 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता


