बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

SHARE:

चित्तौड़गढ़। बालाजी व्यायामशाला एवं जुडो प्रशिक्षण संस्थान बाग्लेश्वर महादेव मंदिर में व्यायामशाला द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है।

व्यायामशाला सचिव कमलेश गुर्जर ने बताया कि जिला कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र झंवर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कुश्ती संघ के विधि संयोजक एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता तथा विशिष्ठ अतिथि व्यायामशाला संरक्षक विष्णु शर्मा, अध्यक्ष कैलाश आगाल, कोषाध्यक्ष बसन्तीलाल पंचोली , कुश्ती प्रशिक्षक विजय गांछा, जगपालसिंह राणावत, गोपाल लाल गुर्जर सेवानिवृत न्यायिक कर्मचारी पेशकार दशरथ सनाढ्य, चतर सिह बेगु, भंवरलाल डांगी शम्भुपुरा, राज कुमार गांछा, आदि ने व्यायामशाला की पूजा कर पहलवानो को मिठाई खिलाई तथा उपरना ओढाकर सम्मानीत किया गया।
इस अवसर पर व्यायामशाला के पहलवान अभय सिंह, रामनिवास गुर्जर, राहुल गुर्जर, रणवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, देवी सिंह, हिमांशु भांन्ड, कनिष्क प्रताप राणांवत, वीर गुर्जर, सुशील गुर्जर,मन्नू गंगवाल, सुनील गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, दिनेश चारण, हर्षवर्धन सालवी, रोहित रेगर, मनन शर्मा, चांद सिंह,  सूरज सिंह आदि उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें…

chittorgarhnews
Author: chittorgarhnews

Leave a Comment

और पढ़ें