वॉलीबॉल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

SHARE:

Volleyball summer training camp concluded

चित्तौड़गढ़। कई वर्षों से चली आ रही वाॅलीबाल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की प्रथा को लगातार 26 वें वर्ष भी नूतन स्पोट्र्स क्लब द्वारा जीवित रखा गया। नूतन स्पोट्र्स क्लब के संयोजन से जिला कलक्ट्रेट के वॉलीबॉल ग्राउंड में एक माह के वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया जिसका समापन समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी बाल मुकुंद वैष्णव ने की, जबकि मुख्य अतिथि विनोद यति गुरुदेव, विशिष्ट अतिथि कैलाश पंवार, रतनलाल चावला एवं मुकूल आचार्य मंचासीन रहें जिनका स्वागत माला पहनाकर उपरना ओढ़ा कर किया गया। सभी अतिथियों को विजय स्तम्भ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर मांगीलाल राव, मांगीलाल बाथरा, राष्ट्रीय धावक पृथ्वी राज खटीक, अनिल सुखवाल, संजय खाब्या मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण नीलमणि, प्रतिवेदन की प्रस्तुति पंकज व्यास और स्वागत उद्बोधन पंकज टांक ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत प्रशिक्षक रणजीत चावला, जशवंत चावला, हेमंत राव, निशांत पुरोहित, राजू ने किया। यूनिवर्सिटी प्लेयर गोल्ड मेडल प्राप्त मुस्कान बाथ्रा, यूनिवर्सिटी प्लेयर शुभ करण चावला, निर्मल चावला और स्टेट प्लेयर हिमांशु उर्फ बिट्टू पुरोहित, निखिल डांगी, हर्ष सोनी, कौशल बोरीवाल का मुख्य अतिथि ने ट्राफी भेंट कर और सभी प्रशिक्षणार्थियों को मंचासिन अतिथियों ने वाॅलीबाल किट प्रदान कर सम्मानित किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

आकस्मिक निरीक्षण कर लिए बीजों के नमूने

अच्छी वर्षा की कामना को लेकर ग्रामीण देवी देवताओं को कर रहे प्रसन्न

होटल पर युवक की फायरिंग कर हत्या के मामले में मुख्य आरोपियों का फरारी में सहयोग करने व आश्रय देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,

*गंभीरी नदी पर सफाई हेतु किया सामूहिक श्रमदान – Chittorgarh News*

गंभीरी नदी पर सफाई हेतु किया सामूहिक श्रमदान

बारिश के बाद तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना – लोगों ने ली राहत की सांस

 

chittorgarhnews
Author: chittorgarhnews

Leave a Comment

और पढ़ें