चित्तौड़गढ़ । जिले में 15 मई से 30 जून 2025 तक गुण नियंत्रध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् कृषि आदानों यथा बीज]उर्वरक] कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु गुण नियंत्रण अभियान के तहत् आज राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पो. लि. चित्तौड़गढ़ का आकस्मिक निरीक्षण कर एवं मक्का बीज के 52 नमूने आहरित किये गये।
उप निदेशक उद्यान

डॉ. शंकर लाल जाट ने बताया कि राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पो. लि. चित्तौड़गढ़ इकाई से राजस्थान के विभिन्न जिलों में मक्का बीज के मिनिकिटों की आपूर्ति की जानी है। कृषि आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ संयत्र से आपूर्ति पूर्व गुणवत्ता की जांच हेतु मक्का बीज के शत् प्रतिशत नमूनें आहरण कर बीज परीक्षण प्रयोगशाला में भिजवाने है। जिसकी पालना में डॉ. जाट ने 12, उप निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा पी.सी. वर्मा ने 10, मुकेश धाकड़ सहायक निदेशक मुख्यालय एवं रामजस खटीक कृषि अधिकारी ने 15- 15 एवं गोपाल लाल शर्मा कृषि अधिकारी ने 5 मम्का बीज के नमूनें आहरित कर जांच हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला भिजवाये।
मौके पर अंशु चौधरी सहायक निदेशक कृषि, संयत्र प्रबंधक रामेश्वर लाल जाट एवं ज्योति प्रकाश सिरोया कृषि अधिकारी उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…



