अच्छी वर्षा की कामना को लेकर ग्रामीण देवी देवताओं को कर रहे प्रसन्न

SHARE:

Villagers are pleasing the deities to wish for good rain
चित्तौड़गढ़। प्री मानसून की दस्तक के साथ ही अब ग्रामीणों ने वर्षो से चली आ रही परम्परा के फलस्वरूप इंद्र देव को रिझाकर अच्छी वर्षा की कामना को लेकर ना ना प्रकार के जतन करना शुरू कर दिया है। जिले में प्री मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है। पिछले वर्ष औसत से कम वर्षा के फलस्वरूप जिले के अधिकांश बांध तालाब रिक्त पड़े होने से किसान वर्ग को खेत खलिहान मंे सिंचाई के लिये जल की आवश्यकता के मद्देनजर ग्रामीणों ने अभी से इंद्र देव को रिझाने के जतन शुरू कर दिये है। ग्रामीणों द्वारा शक्तिपीठों और धार्मिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर दाल, बांटी, चूरमे का भोग देवी देवताओं को लगाकर अच्छी वर्षा की कामना की जा रही है। भोई खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने एक दिन के लिये गांव से बाहर निकलकर दुर्ग स्थित प्रमुख शक्तिपीठ कालिका माता मंदिर के सामने विभिन्न स्थानों पर खास तौर पर गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में इंद्र देव को रिझाने का जतन करती नजर आई। उनका मानना है कि ऐसा करने से देवी देवता प्रसन्न होकर अच्छी वर्षा की कामना को पूरा करते है।

यह खबरें भी पढ़ें…

होटल पर युवक की फायरिंग कर हत्या के मामले में मुख्य आरोपियों का फरारी में सहयोग करने व आश्रय देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,

*गंभीरी नदी पर सफाई हेतु किया सामूहिक श्रमदान – Chittorgarh News*

गंभीरी नदी पर सफाई हेतु किया सामूहिक श्रमदान

बारिश के बाद तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना – लोगों ने ली राहत की सांस

 

 

chittorgarhnews
Author: chittorgarhnews

Leave a Comment

और पढ़ें