संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया शुरू – पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव चित्तौड़गढ़ पहुंची, 16 अक्टूबर तक रायशुमारी, दिवाली तक पूर्ण होगी प्रक्रिया

SHARE:

चित्तौड़गढ़, 11 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ हुई। एआईसीसी सचिव एवं जिला अध्यक्ष चुनाव की पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव शनिवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचीं। उनके साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव एवं सह-पर्यवेक्षक छोटू लाल मीणा भी मौजूद रहे।

जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के निर्देशन में देशभर में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक जिले में अध्यक्ष का चयन कार्यकर्ताओं की रायशुमारी से किया जाएगा।

सुभाषिनी यादव ने कहा कि “मेरे प्रभार क्षेत्र गुजरात में 41 जिलाध्यक्षों का चयन इसी प्रक्रिया से किया गया है। अब राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और झारखंड में यह अभियान चलाया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ में हम छह दिन तक रहकर हर ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं से राय लेंगे और छह नामों का पैनल राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजेंगे। 16 अक्टूबर तक यह रायशुमारी पूरी कर रिपोर्ट एआईसीसी को भेज दी जाएगी तथा दिवाली तक चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, इसके बाद चुनाव प्रक्रिया आरंभ किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं — उम्मीदवार की स्वच्छ छवि, संगठन में मजबूत पकड़ हो आयु 55 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा कम से कम 4 वर्ष पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए ऐसे लोगों का चयन जरूरी है जो जमीन से जुड़े, कार्यकर्ताओं में लोकप्रिय और संतुलन बनाए रखने की क्षमता रखते हों।

कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर पूछे गए सवाल के जवाब में सुभाषिनी यादव ने कहा, “अभी आज ही हमारा यहां आना हुआ है, और इसी उद्देश्य से मैं यहां आई हूं कि हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर संगठन को एकजुट किया जाए। छोटी-मोटी गुटबाजियां हर पार्टी में होती हैं, लेकिन हम उनका समाधान निकालने आए हैं और कांग्रेस को एकजुट करके ही जाएंगे।”

सह-पर्यवेक्षक छोटू लाल मीणा ने बताया कि “संगठन सृजन अभियान की शुरुआत आज चित्तौड़गढ़ से की गई है। हर ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं से राय लेकर रिपोर्ट एआईसीसी को भेजी जाएगी।”

इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, वर्तमान जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, पूर्व सभापति संदीप शर्मा, पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा, महिला जिला अध्यक्ष नीतू कंवर भाटी, डॉ. ललित बोरीवाल, रणजीत लोट, संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, प्रवक्ता एहसान पठान, नवरत्न जीनगर, राजेश सोनी सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

  • जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू- 

वहीं जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठकों का दौर भी प्रारंभ हो गया है। शनिवार को पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव और सह-पर्यवेक्षक छोटू लाल मीणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की शुरुआत की। यह प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगी। बालाजी शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हो रही कार्यकर्ताओं की बैठक में कुछ हंगामा भी सुनाई दिया लेकिन मंच पर बैठे हुए नेताओं ने इसे नजरअंदाज कर दिया, मंच से कार्यकर्ताओं को अजमेर में हुई बैठक का उदाहरण देते हुए शांत बैठे रहने के लिए कहा जा रहा था इसी दौरान एक पुराने कार्यकर्ता के द्वारा तेज तेज आवाज लगाकर नाराजगी भी जाहिर की। अब देखना यह है कि दिल्ली से बनाए गए पर्यवेक्षक चित्तौड़गढ़ की कांग्रेस में वर्षों पुराने अंतर्कलह को किस प्रकार शांत करवाते है। कुछ दिनों पूर्व ही पूर्वसभपति संदीप शर्मा के निष्कासन समाप्ति के बाद जाड़ावत खेमा बदल कर आंजना खेमे में शामिल होना भी शहर में चर्चा का विषय बन हुआ हैं।

जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हैं। प्रमुख दावेदारों में प्रमोद सिसोदिया और करण सिंह सांखला के नाम चर्चा में हैं,वहीं कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष के लिए आवेदकों के नाम
निवर्तमान अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी कपासन, महेंद्र शर्मा चित्तौड़गढ़, हनुमान सिंह बोहेड़ा बड़ी सादड़ी, प्रमोद मोदी कपासन, मुकेश मेनारिया बेगूं, दीपक सिंह राठौड़ चित्तौड़गढ़, शांतिलाल मेनारिया बेगूं, आजाद पालीवाल चित्तौड़गढ़, रणजीत कुमार लोट ,चित्तौड़गढ़ नीतू कर भाटी चित्तौड़गढ़ ,राजकुमार खोईवाल बेगूं, भंवर सिंह राणावत कपासन, कमल गुर्जर चितौड़गढ़,विदेश जीनगर चित्तौड़गढ़, अरुण कंडारा चित्तौड़गढ़, रंजना शर्मा बेगूं, बालकिशन गाडरी, हरीश कुमार बेगूं, हीरालाल गुर्जर बेगूं, कालूराम भील बेगूं, ललित बैरागी बेगूं, किशोर धाकड़ चित्तौड़गढ़, डॉ. प्रकाश चंद्र धाकड़ बेगूं ने शनिवार को आवेदन किया है । जबकि आने वाले दिनों में कुछ और नाम भी इस सूची में जुड़ सकते हैं।

 

यह खबरें भी पढ़ें…

Ilyas
Author: Ilyas

पिछले 10 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता

Leave a Comment

और पढ़ें