निष्कासन समाप्त, कांग्रेस में लौटे संदीप शर्मा – पूर्व मंत्री आंजना से की खास मुलाकात

SHARE:

निंबाहेड़ा, 26 सितम्बर। कहते हैं राजनीति में कुछ भी संभव है। चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा, जो कभी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के करीबी और उदयलाल आंजना के विरोधी खेमे में गिने जाते थे, अब कांग्रेस में बहाली के बाद पाला बदलते नज़र आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने निंबाहेड़ा पहुंचकर आंजना से मुलाकात की और पार्टी में वापसी पर आभार जताया। इस कदम के बाद जिले की राजनीति में नए समीकरण बनने की चर्चाएँ तेज हो गई हैं।

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ निंबाहेड़ा पहुंचे और यहां पूर्व सहकारिता मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति अध्यक्ष उदयलाल आंजना से विशेष मुलाकात की। इस दौरान शर्मा ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उनके निष्कासन को समाप्त कर उन्हें दोबारा सेवा का अवसर दिया है।

संदीप शर्मा ने भावुक होते हुए कहा—
“जनता हमेशा से जानती थी कि मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार थे। राजनीतिक दबाव में मेरे खिलाफ मुकदमा करवाया गया, लेकिन सत्य की जीत हुई और जांच में सब स्पष्ट हो गया। मैं हमेशा कांग्रेस का सिपाही था, हूं और रहूंगा।”

उन्होंने पार्टी में वापसी का श्रेय प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विशेष रूप से उदयलाल आंजना को दिया।

उदयलाल आंजना ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस संगठन जनता के मुद्दों और चुनाव आयोग द्वारा की जा रही वोट चोरी के खिलाफ बड़े आंदोलन में जुटा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

मुलाकात के दौरान माहौल पूरी तरह जश्न जैसा रहा। नारेबाज़ी और तालियों के बीच संदीप शर्मा का समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम में अब्दुल गफ्फार, जाकिर हुसैन, विजय चौहान, विजय चौधरी, देवराज साहू, अशोक वैष्णव, संदीप सिंह, राजेश सरगरा, सुनील जटिया, सुमित मीणा, राजू खटीक, मनोज भोजवानी, अंकुश आदिवाल, मोहम्मद हारून, बंटी राठौड़, अल्पेश गोस्वामी, आदित्य चांवला, संगठन महामंत्री चंदेरिया मोहम्मद, रफिक, फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

chittorgarhnews
Author: chittorgarhnews

Leave a Comment

और पढ़ें