राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह का सचिव गोयल ने किया निरीक्षण

SHARE:

चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार, प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार गोयल ने बुधवार को राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान विधि से संघर्षरत 8 बालक, देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले 4 बालक और विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी के 4 शिशु उपस्थित पाए गए। सचिव गोयल ने बालकों से वार्तालाप कर उनकी सुविधाओं, भोजन, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जो संतोषजनक पाई गईं।

 

उन्होंने विधि से संघर्षरत बालकों को जमानत आवेदन लगाने के निर्देश दिए और उन्हें अच्छी पुस्तकें पढ़ने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक प्रकाश जीनगर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल और सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

Ilyas
Author: Ilyas

पिछले 10 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता

Leave a Comment

और पढ़ें