चित्तौड़गढ़। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहल सराहनीय एवं अनुकरणीय है। कंपनी के सीएसआर कार्यों से विद्यालयों की स्थिति में सुधार होगा और ग्रामीण शिक्षा को मजबूती मिलेगी। यह बात अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, शिक्षा विभाग, प्रमोद कुमार दशोरा ने राउप्रावि मूंगा का खेड़ा में नए कक्षा कक्षों के उद्घाटन अवसर पर कही।

दशोरा ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत गणित, विज्ञान और अंग्रेज़ी विषयों के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति, कोचिंग कक्षाओं और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों के समग्र विकास पर काम कर रही है।
चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के हेड सीएसआर सुंदर राज नायडू ने बताया कि कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, किसान एवं बाल विकास क्षेत्रों में निरंतर परियोजनाएं चला रही है। मूंगा का खेड़ा विद्यालय में दो नए कक्षा कक्षों का निर्माण, भवन मरम्मत, रंग-रोगन, दरवाजे-खिड़कियां, रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना सहित कई कार्य पूरे किए गए हैं।
उद्घाटन समारोह में शिक्षा विभाग, हिन्दुस्तान जिंक टीम, विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण प्रतिनिधि एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगारबनाया।
यह खबरें भी पढ़ें…
Author: Ilyas
पिछले 10 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता



