चित्तौड़गढ़। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन (ATBF) ने लगातार 9वें साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शनिवार को खड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर (सेतु मार्ग) में हुए शिविर में भाई-बहन, पति-पत्नी, पिता-पुत्र और भाई-भाई जैसे कई रिश्तों ने मिलकर कुल 61 यूनिट रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन डीएसपी विनय चौधरी, संस्थापक सुनील ढीलीवाल और कैंप प्रभारी ललित टहैलियानी ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में अजय राज चुंडावत ने 21वीं बार रक्तदान किया, प्रेमचंद टेलर ने 13वीं बार, कैलाश माली ने 24वीं बार एवं मुस्लिम समाज के साजिद खान, आसिफ खान, जाहिद हुसैन और न्याज मोहम्मद ने भी रक्तदान कर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल पेश की।
शिविर में रक्तदाताओं को राखी बांधकर और फल भेंटकर सम्मानित किया गया।
रक्त संग्रहण में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम — लीलाशंकर, गोपाल अहीर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
ATBF टीम में दिनेश वैष्णव, देव शर्मा, लक्ष्मण छिपा, संजय जैन, कैलाश सोनी, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र टेलर, अपुल चिप्पड़, नासिर हुसैन मंसूरी, कुंदन गुर्जर, मदन गोस्वामी, रवि जैन, दिलीप सुथार, राजकुमार कुमावत और महिला टीम से तारा पारिक, अनामिका चौहान, ऊषा कुमावत, सपना भड़कतिया आदि ने सेवाएं दीं।
यह खबरें भी पढ़ें…
विधायक आक्या ने संतो का आशीर्वाद लेकर सुख समृद्ध की कामना की
विश्व आदिवासी दिवस: वाद्य यंत्रो व पारम्परिक शस्त्रों के साथ धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
Author: Ilyas
पिछले 10 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता



