Rain brought relief as well as trouble, seasonal diseases increased concern


चित्तौड़गढ़। प्री-मानसून की राहतभरी बारिश ने जहाँ गर्मी से कुछ राहत दी, वहीं अब वही फुहारें आमजन के लिए स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का कारण बन रही हैं। जिले में बीते कुछ दिनों से मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी देखी जा रही है। संक्रमित जल और वातावरण में फैली नमी के कारण डायरिया, टाइफाइड, उल्टी-दस्त और पीलिया जैसी बीमारियाँ लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही हैं। अस्पताल के पर्ची काउंटर से लेकर डॉक्टरों के परामर्श कक्ष तक मरीजों की लंबी कतारें आम हो गई हैं।
मच्छरों के प्रकोप में वृद्धि से मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों की संभावना भी तेजी से बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौसम में साफ-सफाई बनाए रखना और स्वच्छ पेयजल का सेवन ही संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।
यह खबरें भी पढ़ें…
शेख़ समाज वेलफेयर सोसायटी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न,प्रथम कार्यकारिणी गठित
दाधिच समाज के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित
शहर में घुसे भालू का सफ़ल रेस्क्यू, वन्यजीव अभ्यारण में सुरक्षित छोड़ा
शहर के थैला थड़ी वालों को रोजगार के लिए उचित स्थान मुहैया कराने की मांग
Author: Ilyas
पिछले 10 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता



