कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

SHARE:

Organizing wrestling competition
चित्तौड़गढ़। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर गांधीनगर बागलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बालाजी कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान की ओर से एक दिवसीय चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर जिले की पुरुष एवं महिला कुश्ती दंगल का उद्घाटन किया गया। पहलवान कमलेश गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ सत्यनारायण व्यायामशाला के संचालक गुरु भंवरसिंह चैहान, रमेश बुनकर, उस्ताद मनोहर वैष्णव, उस्ताद घनश्याम लोठ, उदयलाल कीर, विष्णु शर्मा, कैलाश आगाल, दशरथ सनाढ्य, बसंतीलाल पंचोली, कुलदीप शर्मा, हनुमान शर्मा, रविकान्त रॉय, योगेश पाराशर, विजय माली, योगेन्द्रपाल सिंह, नाहर सिंह, अनिल मोड़, गुरु यतिजी महाराज, शिसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद, जगदीश गंगवाल, मदन खटीक, पहलवान सचिन वैष्णव, रवि वैष्णव, पुष्कर गंगवाल, शांतिलाल जटिया, निलेश तेली, राजकुमार गांछा, मनोहर लौहार, दिनेश प्रजापत की उपस्थिति में हुआ। उपस्थित समस्त व्यायामशालाओं के उस्ताद द्वारा हनुमान जी के समक्ष दीप प्रज्जलित कर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये गये। साथ ही सभी उस्तादों द्वारा अखाड़ा की पूजा अर्चना कर जयघोष करते हुए कुश्ती का शुभारम्भ कराया।

यह खबरें भी पढ़ें…

chittorgarhnews
Author: chittorgarhnews

Leave a Comment

और पढ़ें