विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली का शुभारंभ

SHARE:

Awareness rally launched on World No Tobacco Day
चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार गोयल एवं प्रयास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया गया।

प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना कर बताया कि यह रैली जिले के 20 गाँव से होते हुए तम्बाकू के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराकर तम्बाकू का सेवन न करने के लिए उन्हें जागरूक करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि तम्बाकू के सेवन से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे हृदय रोग, कैंसर, फेंफड़ों की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा रहता है। यही कारण है कि लोगों को इस आदत को छोड़ने में मदद के लिए प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है ताकि आमजन को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर इसे छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत, संदीप सेठिया एवं रामेश्वर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

chittorgarhnews
Author: chittorgarhnews

Leave a Comment

और पढ़ें