Makar Sankranti festival celebrated by doing charity, doing good deeds and serving mother cow
चित्तौड़गढ़। मकर संक्रांति पर्व पर विभिन्न संगठनों और लोगों ने दान पुण्य किये। शहर सहित आस-पास की गौशालाओं में लोगों ने गायों को गुड़, लापसी और चारा खिलाया। शहर के गली मौहल्लों में सितोलिया और वालिबॉल खेलो सहित पारम्परिक खेलों के माध्यम से मनोरंजन किया। शहर के मंदिरों में भी लोगों की खासी चहल पहल रही वही महंत और संतो ने भी दान पुण्य कर मकर संक्रांति पर्व मनाया।
सवेरे से ही गौशालाओं और मंदिरो में लोगो की आवाजाही शुरू हो गई। विभिन्न संगठनों द्वारा गौसेवा के साथ ही महिलाओं ने गौमाता का पूजन किया। इस अवसर पर शहर वासियों ने निर्धन और असहाय लोगों को अपनी ईच्छानुसार सामग्री भेंट की। वही श्रृद्धालुओं ने दुर्ग स्थित गौमुख कुंड में श्रृद्धा की डुबकी भी लगाई।
एक क्विंटल रवा की लापसी व रचका गायों को खिलाया
मकर संक्राति के उपलक्ष्य में हरिबोल प्रभाती फेरी की तरफ से एक क्विंटल रवा की लापसी व रचका गायों को खिलाया गया। गांधी चैक से भगवान नाम कीर्तन नृत्य करते हुए गांधीनगर गौशाला मे पहुंचे। प्रभातफेरी कीर्तन में भगवानलाल काबरा, नंदलाल चांवला, धन्नालाल गुर्जर, सुरेश तम्बोली, अजय कुमार नेपाली, सत्यनारायण शर्मा, वासुदेव मामनानी, जगदीश गंगवाल, बालमुकुन्द पटवा, बंशीलाल छीपा, जानकीलाल सोनी, कन्हैयालाल देवपुरा, गोपाल लाल कुमावत, पार्वतीदेवी तोषनीवाल, लालीशर्मा, सुशीलादेवी कुमावत, मुन्नादेवी शर्मा, रेखा सोनी, ताराबाई पटवा, गट्टूबाई अहीर, अणछीबाई कुमावत, लालीदेवी कुमावत, धनराज कंवर, नंदुदेवी चांवला, राधारानी कुमावत, मुन्ना प्रजापत, मुन्ना भाट, दुर्गाकंवर, आदि मौजूद थे।
गौमाता की पूजा कर तीन क्विंटल खिलाई लापसी
दान-पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान द्वारा गौमाता की पूजा कर गौशाला में गायों को गुड़ से निर्मित तीन क्विंटल लापसी और रजका खिलाया गया। राजकुमार बेरा ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार सवेरे गांधी नगर स्थित गोपाल गौशाला में गायों को लगभग तीन क्विंटल गुड़ से बनी लापसी और रजका खिलाया गया। इससे पूर्व श्री कुमावत महिला जाग्रति मंच की महिला सदस्यों ने गाय के बछड़े के मंगल गीत गाते हुए मेंहदी लगा, साड़ी ओढ़ा एवं पूजा की गई। इस दौरान आयोजन में महत्वूपर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले समाज के वयोवद्ध खरड़ी बावडी निवासी रोडूलाल कड़वाल का संस्थान के पदाधिकारियों ने उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। समाज के चारभुजा मंदिर में भगवान श्री चारभुजा नाथ का श्रीनाथ जी के स्वरूप में पतंगो से आकर्षक श्रृंगार भी किया गया। इस दौरान बालचंद गेंदर, रमेशचंद्र खन्ना, डॉ. श्यामसिंह मंडलिया, मुरारी लाल, हरिप्रसाद दमीवाल, मनमोहन मोड़ीवाल, डी.एल. गमेरिया, घनश्याम खनारिया, सुरेशचंद्र साड़ीवाल, शिवलाल अड़ाणियां, किशनलाल धनेरिया, शंकरलाल ओस्तवाल, विनोद मोरवार, जीवनलाल पड़ियार, नंदकिशोर, अमृतलाल, सुन्दरलाल चंगेरिया, मनोहर, लाभचंद लाड़ना, इन्द्रमल सिंगनवाल, उमेश अजमेरा, नारायणलाल कड़वाल, सचिन मोरवार, ओमप्रकाश गेन्दर, अनिल खनारिया, राहुल सहित श्री कुमावत महिला जाग्रति मंच एवं संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
इनर व्हील क्लब ने हर्षाेल्लास से मनाया मकर संक्रांति पर्व
इनर व्हील क्लब अध्यक्ष रितु भोजवानी के नेतृत्व में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पतंग उड़ाने और तिल लड्डू के साथ गजक का आनंद लिया गया। हाउजी, नटखट खटपट और सितोलिया जैसे खेलों ने सभी का मनोरंजन किया। रितु पोखरना ने बताया कि इनर व्हील क्लब ने पंचमुखी हनुमान अस्पताल में क्लब की वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुशीला लढ़ा और डॉ. पुंगलिया के नेतृत्व में एक व्हीलचेयर दी। इस व्हीलचेयर को क्लब की सदस्य संगीता पलोड़ ने प्रायोजित किया। क्लब ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड मेडिकल साइंसेज, बीकानेर के लाइवस्टॉक रिसर्च सेंटर, बोजुंडा में पढ़ाई कर रही एक बालिका की फीस भी जमा करवाई। यह सहयोग क्लब की सुमित्रा मंधाना द्वारा प्रायोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव ने भी भाग लेकर क्लब की सभी गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम में मीना जैन, महक जैनानी, आशा जैन, अंजलि भारद्वाज, उमा न्याती, रेनू सोमानी, इंदुबाला उपाध्याय, कविता राठौड़, डॉ. रसना अग्रवाल, सुनीता सिसोदिया, संगीता पलोड़, प्रीति ढिलीवाल, पूजा भोजवानी, कल्याणी दीक्षित, नीलम पाटनी, इंदिरा इनाणी, कांता सोनी, प्रेक्षा मेहता, अनुराधा पुंगलिया, रंजना चिप्पड़, रेखा इनाणी, स्वीटी दुआ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाः राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरे अवसर – Chittorgarh News*
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाः राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरे अवसर
*हज़रत मौला अली का जन्म दिवस शान-ओ-शौकत के साथ मनाया – Chittorgarh News*
*गौ कथा में शामिल होकर लिया लाभ – Chittorgarh News*
*जश्ने अशरफ़ 16 को मनाएंगे – Chittorgarh News*
*आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले दो अभियुक्त गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले दो अभियुक्त गिरफ़्तार
*नोट दुगने करने की धोखाधड़ी के मामले में 15 सालों से फरार आरोपी भीलवाड़ा से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
नोट दुगने करने की धोखाधड़ी के मामले में 15 सालों से फरार आरोपी भीलवाड़ा से गिरफ़्तार
*संगीता चिपड़ महिला परिषद अध्यक्ष नियुक्त – Chittorgarh News*
*मकर संक्रांति पर खींच, कपड़े–स्वेटर किए वितरित – Chittorgarh News*