चित्तौड़गढ़। जैन दिवाकर महिला परिषद की वार्षिक सभा में अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को वरिष्ठ श्राविका संगीता चिप्पड़ को आगामी 2 वर्षों के लिए श्री जैन दिवाकर महिला परिषद का अध्यक्ष चुना गया उनके नाम का प्रस्ताव अखिल भारतीय दिवाकर जैन दिवाकर संगठन समिति की उपाध्यक्ष आशा चिप्पड़ ने रखा, जिसमें विचार विमर्श के बाद संगीता चिप्पड़ को अध्यक्ष के लिए चुना गया संगीता चिप्पड़ पहले भी 8 वर्ष इस संस्थान की मंत्री रह चुकी है। स्मिता तरावत को मंत्री चुना गया, इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अंगूर बाला भड़कतीया, मंत्री नगीना महता, कोषाध्यक्ष सीमा सिपानी को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। श्रमण संघ अध्यक्ष किरण डांगी, मंत्री प्रदीप बाबेल, कोषाध्यक्ष प्रदीप भड़कतिया, श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के अध्यक्ष राजेश सेठिया, कोषाध्यक्ष अनिल पटवारी, दिवाकर संस्थान के अध्यक्ष सुरेश सिंघवी मंत्री, पारस डांगी कोषाध्यक्ष, सुजान मल नवयुवक मंडल अध्यक्ष, अपूल चिप्पड़ मंत्री, अर्पित बोहरा कोषाध्यक्ष, गौरव सिपानी ने सभी चुने हुए अध्यक्ष मंत्री का उपरना पहना स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर गुरु दिवाकर जी पर प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा संघ ने मेरे पर जो विश्वास जताया मैं सब की आभारी हूं इसके साथ ही आप सभी का सहयोग मार्गदर्शन निरंतर मुझे मिलता रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष को पूरे देश से बधाई संदेश, शुभकामना मंगल आशीर्वाद प्राप्त हो रहे है। अध्यक्ष संगीता चिप्पड़ ने कहा कि हम सभी जैन दिवाकर गुरुदेव चौथमल जी महाराज के आदर्श संदेशों को आत्मसात करते हुए जन.जन के अंदर पहुंचने का प्रयास हम सब मिलकर करेंगे मैं विश्वास दिलाती हूं संघ और समाज के कार्यों में जो भी योजना बनेगी महिला परिषद कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ देगी सभा में सभी वरिष्ठ श्राविकाएं उपस्थित थी।
यह खबरें भी पढ़ें…