गृह कलेश से तंग आकर युवक ने की आत्म-हत्या

SHARE:

चित्तौडगढ़। भदेसर थाना क्षेत्र के पीपली गुढ़ा में बुधवार को एक युवक की विषाक्त सेवन से मौत हो गई, इस संबंध में मृतक के पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए प्रकरण दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार कमलेन्द्र पिता शम्भूसिंह निवासी उम्मेदपुरा थाना भीण्डर जिला उदयपुर का विवाह करीब 6 माह पूर्व पीपलीगुढ़ा निवासी दीपिका के साथ हुआ था। इसके साथ ही कमलेन्द्र की बहन का विवाह दीपिका के भाई के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही कमलेन्द्र अपने ससुराल में निवास कर रहा था। बुधवार को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिस पर उसकी पत्नी दीपिका और साले सुरेन्द्र सिंह उसे लेकर भदेसर चिकित्सालय पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे चित्तौडग़ढ़ रेफर कर दिया, जहां श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता शम्भुसिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए प्रकरण दर्ज कराया। जिस पर भेदसर थाने के सहायक उप निरीक्षक निहाल सिंह चिकित्सालय पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया। मृतक के पिता शम्भूसिंह ने बताया कि कमलेन्द्र मंगलवार को अपने गांव आया था, उस समय वह पूरी तरह सामान्य था, लेकिन ससुराल पहुंचने के बाद उसकी तबीयत बिगडऩे की सूचना मिली। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर सभी बिन्दुओं पर जांच शुरु कर दी है।

यह खबरें भी पढ़ें…

chittorgarhnews
Author: chittorgarhnews

Leave a Comment

और पढ़ें