अव्यवस्थाओं का शिकार निंबाहेड़ा दशहरा मेला, सपना चौधरी का कार्यक्रम डोम हादसे के बाद निरस्त किया

SHARE:

निंबाहेड़ा। राष्ट्रीय दशहरा मेला एक बार फिर अव्यवस्थाओं के कारण सुर्खियों में आ गया। मेले की शुरुआत से ही महिलाओं की सुरक्षा, शौचालय व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण जैसे मुद्दों पर सवाल उठते रहे हैं। सोमवार रात इन अव्यवस्थाओं की पोल मशहूर कलाकार सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान खुल गई।

जानकारी के अनुसार, सपना रात 11:45 बजे मंच पर आईं और अपनी प्रस्तुतियां शुरू कीं। करीब 15 मिनट बाद ही कार्यक्रम स्थल पर लगा डोम अचानक गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ के दबाव और खंभों पर लोगों के चढ़ जाने से यह हादसा हुआ।

अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई। कई लोग गिरते-गिरते बचे और बच्चे भी डरकर रोने लगे। हालांकि, कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। मेले प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तुरंत सभी कार्यक्रम रोक दिए और सपना चौधरी को सुरक्षित रवाना कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इस मेले में सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर लापरवाही देखने को मिलती है। अब सवाल यह है कि जब इसे राष्ट्रीय दशहरा मेला कहा जाता है, तो क्या इसकी व्यवस्थाएं भी उसी स्तर की नहीं होनी चाहिए?

यह खबरें भी पढ़ें…

Ilyas
Author: Ilyas

पिछले 10 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता

Leave a Comment

और पढ़ें