सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी पखवाड़ा

SHARE:

चित्तौड़गढ़। राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह शंकर मेनन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव और प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी. श्रीकुमार के निर्देशन में किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि नेमी चंद पारीक और विशिष्ट अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत एक भावपूर्ण, स्वरचित कविता प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। कविता में मातृभूमि प्रेम, वीरों की शहादत, देश की संस्कृति और एकता का संदेश झलक रहा था।

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत स्कूल में वाद-विवाद, निबंध लेखन और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उप कनिष्ठ, कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विषय वस्तु, तार्किकता, प्रस्तुतीकरण और वाक्य विन्यास के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम:

वाद-विवाद प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग): मदुसुदन सिंह राठौड़ (प्रताप हाउस) प्रथम, खेमचंद बागड़ी (सांगा हाउस) द्वितीय, हर्षवर्धन सिंह (सांगा हाउस) तृतीय।

वाद-विवाद प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग): बलराज सिंह (प्रताप हाउस) प्रथम, बिजेंद्र सिंह (बादल हाउस) द्वितीय, अनामिका चैधरी (पद्मिनी हाउस) तृतीय।

काव्य पाठ प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग): खुशवंत सिंह, लक्की प्रथम, नितिन स्वाम द्वितीय।

काव्य पाठ प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग): संदीप कुमार प्रथम, याशिता द्वितीय, बलबीर तृतीय।

काव्य पाठ प्रतियोगिता (उप कनिष्ठ वर्ग): आराध्या यादव प्रथम, यश सिसोदिया द्वितीय।

हिंदी व्याख्यानमाला प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग): अंश बिलवाल प्रथम, रितिका मीना द्वितीय, दिव्यप्रताप सिंह तृतीय।

हिंदी व्याख्यानमाला प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग): यश रुंडला प्रथम, गुलशन कुमारी द्वितीय, भविष्य सिंह तृतीय।

स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किए गए। पखवाड़े का यह आयोजन छात्रों में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।

यह खबरें भी पढ़ें…

chittorgarhnews
Author: chittorgarhnews

Leave a Comment

और पढ़ें