Youth play an important role in the development of the country and society: MLA Akya
Scooty distributed to 51 girl students under Kalibai Bhil and Devnarayan meritorious girl student scooty scheme
चित्तौड़गढ़। युवा देश का भविष्य है, उन्हे अपने श्रम और परिश्रम से आने वाले समय में उच्च मुकाम हासिल करना है साथ ही देश व समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या बुधवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधीत कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हेमेन्द्रनाथ व्यास व विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, पूर्व युआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, सहकार भारती प्रदेश मंत्री रवि विराणी व राजन माली थे।
डाॅ. पीयुष शर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय चित्तौडगढ़ में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कुटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक आक्या व अतिथियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात समस्त अतिथियो का विद्यालय प्रशासन द्वारा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य प्रो. हेमेन्द्रनाथ व्यास ने महाविद्यालय के विकास में विधायक आक्या के सक्रिय सहयोग एवं भागीदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होने स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओ का अभिनंदन करते हुए कहां की छात्राएं हमारे महाविद्यालय का गौरव है जिन्होने उच्चतम शैक्षणिक उपलब्धियो के द्वारा अपने परिवार, समाज और संस्थान का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर 51 प्रतिभावान छात्राओ को स्कूटी का वितरण विधायक आक्या व अतिथियो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नेशनल एडु ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया की ओर से महाविद्यालय प्राचार्य को दिया गया सम्मान अवार्ड आॅफ ऑनर फाॅर बेस्ट प्रिंसिपल एवं स्कूटी वितरण कार्यक्रम की प्रभारी भारती वीरवाल को अवार्ड ऑफ़ ऑनर फाॅर बेस्ट नोडल ऑफिसर का प्रमाण पत्र विधायक आक्या द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. भारती मेहता द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संजू बालोत द्वारा किया गया।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*थार जीप में अंग्रेजी शराब की 45 पेटीयां जब्त – Chittorgarh News*
*दान, पुण्य व गौमाता की सेवा कर मनाया मकर संक्रांति पर्व – Chittorgarh News*
*उदयपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ प्रति माह बिड़ला हॉस्पीटल में देंगे अपनी सेवाएँ – Chittorgarh News*
उदयपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ प्रति माह बिड़ला हॉस्पीटल में देंगे अपनी सेवाएँ
*मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाः राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरे अवसर – Chittorgarh News*
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाः राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरे अवसर
*गौ कथा में शामिल होकर लिया लाभ – Chittorgarh News*
*जश्ने अशरफ़ 16 को मनाएंगे – Chittorgarh News*