राष्ट्रीय लोक अदालत में एन.आई.एक्ट प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली इस वर्ष की अंतिम एवं चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज 6 दिसम्बर 2024 को न्यायालय परिसर चित्तौड़गढ स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के अध्यक्ष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ के सचिव सुनील कुमार गोयल ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक एन.आई.एक्ट प्रकरणों को चिन्हित कर लोक अदालत में राजीनामे से निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने एन. आई.एक्ट प्रकरणों के प्री-लिटिगेशन मामलों को लोक अदालत में रखवाकर निस्तारित करने हेतु निर्देश प्रदान किए ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्ताकरण कर न्याय को शीघ्र एवं सुलभ बनाया जा सके। बैठक में रितिका श्रोती विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आई.एक्ट. प्रकरण, संगीता मोगा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं धारू राम सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित हुए। जानकारी देते हुए सचिव सुनील कुमार गोयल ने बताया कि इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 22.12.2024 को किया जायेगा। जिसमें न्यायालयों में लम्बित एवं प्री लिटीगेशन प्रकरणों का इस लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा। अतः समस्त पक्षकार इस लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखवाकर लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठावें।

यह खबरें भी पढ़ें…

 

Leave a Comment