जे.के. सीमेन्ट निंबाहेड़ा प्लांट के स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत होंगे विविध कार्यक्रम

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • 6 दिसम्बर को विशाल अति लक्ष्मीनारायण यज्ञ के साथ होगा।
  • शुभारम्भ में काशी से पधारे 51 विद्वान बाहमणों द्वारा 06 दिसम्बर से प्रतिदिन होगा विधिवत यज्ञ एवं मन्त्रोच्चारण।
  • कई राजनितिक एवं सामाजिक विभूतियों होगी अतिथि ।
  • दिनाक 12 दिसम्बर को पूर्णाहुति में श्रीनाथजी मन्दिर नाथद्वारा को तिलकायत श्री पूज्यपाद 108 विशाल बावा होगें शामिल ।
  • प्रतिदिन दिनाक 06 से 11 दिसम्बर तक संध्या के समय होगी भव्य आरती एवं विभिन्न प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा सांय 5 बजे से होगी भजन संध्या ।
  • श्रीराधाकृष्ण मन्दिर के प्रांगण में विन्टेज कार की प्रदर्शनी।

निंबाहेड़ा। सीमेन्ट निर्माण में उत्कृष्ट गुणवत्ता और सामाजिक समरसता की प्रतीक निम्बाहेड़ा की जे. के. सीमेन्ट ईकाई की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य उत्सव का आयोजन निम्बाहेड़ा में होगा।

निम्बाहेड़ा एवं मांगरोल इकाई के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने बताया कि सिंघानिया परिवार वर्ष 1974 में निम्बाहेड़ा आये और निम्बोड़ा नगर को ही अपना परिवार बना लिया। सीमेन्ट निर्माण के क्षेत्र में सिंघानिया परिवार ने 1974 में निम्बाहेड़ा प्लान्ट की शुरुआत 0.8 मिलीयन टन प्रतिवर्ष की क्षमता के साथ शुरुआत की, जो आज जे. के. समूह की निर्माण की कुल क्षमता 24 मिलीयन टन प्रतिवर्ष तक पहुंच गयी है।
निम्बाहेड़ा इकाई के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 07 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा जो कि भारतीय परम्परा और उल्लास का विशिष्ठ संगम बनेगा। इस इकाई के गोरवपूर्ण क्षण एवम् कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने के लिये समूह के चेयरपरसन सुशीला सिंघानिया, वाईस चैयरमेन डॉ. निधिपति सिंघानिया, विधि सिंघानिया, प्रबन्ध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया, उप प्रबंध निदेशक माधवकृष्ण सिंघानिया एवं सिंघानिया परिवार की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इसी के साथ ही क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य नागरिक एवम् राजनेतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तीयों इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक यज्ञ होगा. जिसमे आचार्य त्रिलोकीनाथ जेटली जी के सानिध्य में समस्त जन कल्याण एवम् विश्व शान्ति की कामना के लिये 2.5 लाख आहुतियों से यज्ञ होगा।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जे.के. सीमेन्ट नीम्बाहेड़ा इकाई और जे. के. समूह सदैव अपनी उपस्थिति सशक्त माध्यम के रूप में प्रदर्शित करता रहा है, जिसमें मुख्य रूप से युवाओं के कौशल विकास के लिये आई.टी.आई. की स्थापना, गांव में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिये प्रशिक्षित करना, दिव्यांग व्यक्त्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये निः शुल्क उपकरण वितरण, पशुधन संमवर्धन कार्यक्रम, सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण एवम् विकास, आगनवाड़ीयों को गोद लेकर संचालित करना, निम्बाहेड़ा नगर में जे.के. कंसर्ट हॉल की स्थापना, गांवों में सामुदियक भवनों एवम् सड़कों का निर्माण व पेयजल की सुविधा प्रदान करना, चिकित्सा के क्षेत्र में राजकीय जिला चिकित्सालय निर्माण एवम चिकित्सा उपकरणों में सहयोग, एवम् चल चिकित्सा ईकाई द्वारा गांवो में स्वास्थ्य परीक्षण एवम् निः शुल्क दवाईयों का वितरण, मेन्मा चिकित्सा शिविर का आयोजन करना, सड़क सुरक्षा के तहत हेल्मेट वितरण एवम् पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से नियमित रूप से पौधारोपण कार्यक्रम संचालित कर समूह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भूमिका का निर्वाहन करने के लिये प्रतिवद्ध है। यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने अधिक से अधिक संख्या में आमजन से इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को और अधिक उर्जावान और सशक्त बनाने का आग्रह किया है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*

निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ 

*52 लाख रुपए की साडीयों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा – Chittorgarh News*

52 लाख रुपए की साडीयों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

*भर्ती स्थगित होने की मांग, वाल्मीकी समाज ने दी हड़ताल की चेतावनी,नगर परिषद के बाहर डाला कचरा – Chittorgarh News*

भर्ती स्थगित होने की मांग, वाल्मीकी समाज ने दी हड़ताल की चेतावनी,नगर परिषद के बाहर डाला कचरा

 

*ढाई लाख रुपए मुआवजा राशि पर बनी सहमति, परिजनों को युवती का शव किया सुपुर्द – Chittorgarh News*

ढाई लाख रुपए मुआवजा राशि पर बनी सहमति, परिजनों को युवती का शव किया सुपुर्द

*सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए, तीसरे चरण की गणना संपन्न हुई – Chittorgarh News*

सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए, तीसरे चरण की गणना संपन्न हुई

Leave a Comment