आदर्श लखारा समाज सेवा संस्था जिला कार्यकारिणी का विस्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • Expansion of the district executive of Adarsh Lakhara social service organization

चित्तौड़गढ़। आदर्श लखारा समाज सेवा संस्था चित्तौड़गढ़ की बैठक झांतला माता पांडोली में आयोजित की गई , जिसमें जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।


मीडिया प्रभारी सत्यनारायण लखारा ने बताया कि वरिष्ठजनों द्वारा माताजी समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। बैठक में समाज में सेवा देने वाले, दानदाताओं व भामाशाहों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् आगामी समय में समाज द्वारा एक रक्तदान शिविर एवं जिलास्तरीय निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित करने, नवयुवक मंडल लखारा समाज व महिला मंडल का भी गठन किये जाने निर्णय लिया गया। उपस्थित समाजजनों ने समाज उत्थान के लिए सुझाव दिये।
बैठक में समाज अध्यक्ष गोपाल लाल, महामंत्री मदनलाल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक पद पर श्यामलाल लखारा सिंहपुर, भंवरलाल लखारा पांडोली, गुलाब गणेशपुरा, माधवलाल कांकरवा, रामचंद्र बावलास, छीतरमल बावलास, बद्रीलाल लखारा, नंदलाल राशमी, शंकर लाल घोसुंडा, रतनलाल सावा, शांतिलाल बोजुंदा, रामनिवास बस्सी, देवीलाल लखारा भेरुलाल घोसुंडा, सुंदरलाल आकोला को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष जानकीलाल राशमी, शान्तिलाल सिंहपुर, हरनारायण सावा, श्यामलाल कपासन, भगवतीलाल बस्सी, सत्यनारायण सिंहपुर, शंभुलाल गंगरार, जिला महासचिव दुर्गेश कुमार पुठोली, उपमहामंत्री दिलीप पांडोली, छोटूलाल साडास, सागरमल दांता, उप कोषाध्यक्ष दिलिप घटियावाली, जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश कपासन, उप संगठन मंत्री कालूलाल सिंहपुर, जिला शिक्षामंत्री भैरू लाल राशमी, उप जिला शिक्षा मंत्री पुरुषोतम सिहंपुर, जिला मीडिया प्रभारी सत्यनारायण चन्दनपुरा, सह मीडिया प्रभारी सुनील सिंहपुर, जिला खेल मंत्री गोपाललाल बावलास, सह खेल मंत्री भेरूलाल पारसोली, जिला प्रवक्ता दुर्गेश चिकारडा, उपजिला प्रवक्ता कैलाशचंद गणेशपुरा, जिला प्रचार प्रसार मंत्री विजय कुमार कन्नौज, उप प्रचार-प्रसार मंत्री राजेश घोसुण्डा, जिला देवस्थान मंत्री सत्यनारायण गांधीनगर, उप देवस्थान मंत्री अम्बालाल पाण्डोली, जिला योजना मंत्री बंशीलाल घोसुंडा, उप योजना मंत्री मुकेश गांधीनगर, जिला रोजगार मंत्री रतनलाल विजयपुर, उप रोजगार मंत्री कैलाश गांधीनगर, जिला सलाहकार मंत्री रामस्वरूप लखारीघाटी, दिनेश कोटा, बालूराम सहनवा, रतन पहुंना, भेरुलाल लसाड़िया, पारसमल आकोला, जानकीलाल गिलुंड, बंशीलाल घोसुंडा, जिला सांस्कृतिक मंत्री गोपाललाल गांधीनगर, उप सांस्कृतिक मंत्री सुरेश पुठोली को मनोनीत किया गया।
बैठक के पश्चात् उपस्थित समाजजनों ने झांतला माताजी में पौधारोपण किया तथा सभी के द्वारा अपने-अपने घरों, खेतों व आवश्यकतानुसार पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया।

यह खबरे भी पढ़ें…

*बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस देगी धरना: जाड़ावत – Chittorgarh News*

बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस देगी धरना: जाड़ावत

*बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने के 5 आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने के 5 आरोपी गिरफ़्तार

*डीएलएड परीक्षा तैयारी को लेकर बैठक आयोजित – Chittorgarh News*

डीएलएड परीक्षा तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

*चादर शरीफ का जुलुस निकला व कुल की रस्म बुधवार को – Chittorgarh News*

चादर शरीफ का जुलुस निकला व कुल की रस्म बुधवार को

*स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन लूटने का फरार आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन लूटने का फरार आरोपी गिरफ्तार

*फर्जी पुलिस अफसर बनकर कार्यवाही के नाम साइबर ठगी करने वाला गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

फर्जी पुलिस अफसर बनकर कार्यवाही के नाम साइबर ठगी करने वाला गिरफ़्तार

 

 

Leave a Comment