- The accused who committed a great cyber fraud by posing as a fake police officer has been arrested
- ऑनलाईन एफआईआर डाउनलॉड कर फरियादी को फोन कर ठगता था
- जिला साइबर सैल एवं सदर थाना चित्तौड़गढ़ ने की संयुक्त कार्यवाही
चित्तौड़गढ़। जिले में घटित अपराध पर दर्ज होने वाली एफआईआर ऑनलाईन होने पर साईबर धोखेबाज द्वारा ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से एफआईआर को डाउनलोड करके पुलिस अधिकारी बन फरियादी को मामले में अच्छी कार्यवाही करने का झांसा देकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को जिला साइबर सैल एवं सदर थाना पुलिस चित्तौडगढ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित अस्तारी गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने फर्जी मोबाईल सिम व फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा रखे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र के ओछडी निवासी भैरुलाल पुत्र पन्नालाल गाडीया लौहार ने सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पुत्र विक्रम ने सदर थाने में एक परिवाद दर्ज करवाया था। उस परिवाद पर कार्यवाही के नाम पर अज्ञात मोबाईल नम्बर से फोन कर पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधी के नाम लेकर अच्छी कार्यवाही कराने का झांसा देकर 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। वह उसके मोबाइल पर अनजान नम्बर से फोन कर बोला कि वह पुलिस अधिकारी एसपी कार्यालय चित्तौडगढ़ से बोल रहा हैं। उनके द्वारा दर्ज परिवाद में कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, जिसमें मुल्जिमों को अरेस्ट कर हवालात में डालने की बात कर खर्चा मांगने लगा, जिसके लिए लगातार फोन कर फोन पे नंबर पर पैसे डलवाने की बात कर रहा है। धोखेबाज ने स्वयं पुलिस का अनुसंधान अधिकारी बन अनुसंधान में मदद करने की भी बात कही। इसी तरह के कई मामले जिले में दर्ज कराई एफआईआर के फरियादियों से उसी अज्ञात नम्बर से फोन कर अच्छी कार्यवाही कराने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए ऐसे साईबर धोखेबाज को पकड़ने के लिए एएसपी परबत सिंह एवं वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के निर्देशन में जिले की साईबर सैल एवं सदर थाने की एक टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा तकनीकी रुप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त साईबर फ्रॉड की जानकारी जुटाई। उक्त धोखेबाज एमपी, युपी बोर्डर के जिला निवाडी (एमपी) का होना पाया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा उनके सदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर एक साईबर धोखेबाज मध्यप्रदेश के निवाडी जिले के अस्तारी गांव निवासी 25 वर्षीय कोशल पुत्र नन्दकिशोर यादव को अस्तारी से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जानकारी से पता चला कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने फर्जी मोबाईल सिम व फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा रखे थे। अस्तारी गांव में कई लोग इस प्रकार के अपराध में लिप्त होकर उनके खिलाफ धोखाधड़ी के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी स्वयं मामले का अनुसंधान अधिकारी बन अनुसंधान में मदद करने की बात भी करके फरियादियों से ठगी करता हैं।
पुलिस अधीक्षक की आमजन से अपील:
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने आमजन से अपील कर कहा कि साइबर फ्रॉड करने वाले ठग अपने आप को किसी पुलिस थाने का अनुसंधान अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कर्मचारी या अन्य पुलिस अधिकारी का हवाला देकर प्रकरण में निपटारा करने की बात करें तो तत्काल साइबर पोर्टल 1930, निकटतम पुलिस थानाधिकारी, वृत्ताधिकारी या पुलिस कंट्रोल रूम व्हाट्सएप नंबर 7300453344 से सम्पर्क करें। वर्तमान में कई तरह के साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग सक्रिय हैं, जिनसे जागरूक रह कर उनके झांसे में न आकर बचने के लिए सतर्कता की जरूरत हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी हर रोज नए नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसलिए अलर्ट रहना जरूरी है।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का विशेष योगदान रहा:
थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेंद्र सिंह, एएसआई बिंदु सिंह, कांस्टेबल रामचंद्र, विनोद व कुलदीप व जिला साइबर सेल से
प्रभारी लोकपाल सिंह, हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामावतार व गणपत शामिल रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*आधार संचालकों द्वारा अनियमितता की जांच हेतु कमेटी का गठन – Chittorgarh News*
*5 प्रतिशत ब्याज अनुदान ऋण योजना की समयावधि बढ़ाने की मांग – Chittorgarh News*
*जो जीव मात्र को परमात्मा की भक्ति का ध्यान करा दे वहीं नारद है: स्वामी सुदर्शनाचार्य – Chittorgarh News*
जो जीव मात्र को परमात्मा की भक्ति का ध्यान करा दे वहीं नारद है: स्वामी सुदर्शनाचार्य
*खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी हमारे रोल माॅडल: आक्या – Chittorgarh News*
खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी हमारे रोल माॅडल: आक्या
*ऑटो से एक करोड़ को डोडा चूरा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*दो किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*नये अपराधिक कानून के संबध में प्रशिक्षण का आयोजन – Chittorgarh News*