- The absconding accused of robbing a gold chain from a woman’s neck was arrested
चित्तौड़गढ़। गत 19 फरवरी को जिंक कॉलोनी के बाहर से स्कूटी सवार एक महिला के गले से सोने की चेन लूटने के मामले में फरार आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी थाने के टॉप10 वांछित अपराधियों में शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 19 फरवरी को जिंक नगर चितौडगढ निवासी अंकिता जैन पत्नि पवन कुमार जैन अपने बच्चे को जिंक स्कुल से लेकर स्कुटी पर अपने घर जा रही थी। रास्ते में दो व्यक्ति एक बाईक लेकर खड़े थे। उसने जैसे ही स्कुटी को गली में मोडा तभी एक व्यक्ति ने उसके गले से चेन खींच कर दोनो भाग गये। मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए घटना का खुलासा कर पूर्व में एक आरोपी डाईट रोड झांझरिया तालाब कच्ची बस्ती चित्तौडगढ हाल एल.बी.एस.स्कुल के पास सेठ सांवलियां कोलोनी चित्तौडगढ निवासी 23 वर्षीय ईश्वर पुत्र नाथुलाल धोबी को गिरफतार किया जाकर महिला की चेन बरामद कर ली थी, जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष थी।
चेन छीनकर भागे वांछित अपराधी की धरपकड़ हेतू सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक कालु सिंह के नैतृत्व में कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह, विनोद व धर्मेंद्र की टीम का गठन किया, गठित टीम को अज्ञात चेन छीनने वालों की धरपकड़ करने बाबत् निर्देश प्रदान किये गये। गठित टीम द्वारा वांछित आरोपी झांझरिया तालाब कच्ची बस्ती निवासी प्रकाश उर्फ आकाश उर्फ गांठीया पुत्र मांगीलाल कहार की तलाश कर गिरफ़्तार किया गया है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*शौक मौज के लिए करते थे बाइक चोरी चोरी की 14 मोटर साईकले बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, – Chittorgarh News*
शौक मौज के लिए करते थे बाइक चोरी चोरी की 14 मोटर साईकले बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार,
*आधार संचालकों द्वारा अनियमितता की जांच हेतु कमेटी का गठन – Chittorgarh News*
*5 प्रतिशत ब्याज अनुदान ऋण योजना की समयावधि बढ़ाने की मांग – Chittorgarh News*
*जो जीव मात्र को परमात्मा की भक्ति का ध्यान करा दे वहीं नारद है: स्वामी सुदर्शनाचार्य – Chittorgarh News*
जो जीव मात्र को परमात्मा की भक्ति का ध्यान करा दे वहीं नारद है: स्वामी सुदर्शनाचार्य
*दो किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*वित्तीय अनियमितताओं व बिलो में हेरफेर को लेकर टीम कर रही जांच – Chittorgarh News*
वित्तीय अनियमितताओं व बिलो में हेरफेर को लेकर टीम कर रही जांच
*समस्याओं का समाधान नहीं करने पर अनशन की दी चेतावनी – Chittorgarh News*