- Those who attacked a bike rider were arrested
चित्तौड़गढ़। धनेत पुलिया के निकट एक युवक पर जानलेवा करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 7 जून को सदर थाना चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के धनेत कला निवासी डाडमचन्द पुत्र नानालाल शर्मा व एक अन्य व्यक्ति दोनों ही मोटरसाईकिल द्वारा चित्तौडगढ से धनेत आ रहे थे। वे करीब रात्रि 9 बजे धनेत पुलिया के पास पहुचे कि उनके आगे दो तीन मोटरसाईकिल पर कुछ व्यक्ति आये जिन्होंने डाडम चंद की मोटरसाईकिल रूकवा कर मारपीट करने लगे। जिनसे से एक का नाम बालकिशन किर निवासी कीर खेडा था। इन सभी ने उसके साथ लकडी व पाईप से ताबड़तोड़ वार किये।
घटना का खुलासा कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व वृत्ताधिकारी तेज कुमार पाठक के निर्देशन व एसएचओ गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में सदर थाना चितौडगढ के एएसआई सुरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार द्वारा आरोपियों की तलाश की गई।
टीम द्वारा आरोपियों कीर खेडा थाना कोतवाली चित्तौडगढ निवासी 19 वर्षीय बालकिशन पुत्र नन्द लाल कीर, 20 वर्षीय इन्द्र कीर पुत्र नन्दलाल कीर, 20 वर्षीय मुकेश पुत्र भगत राम कीर, 20 वर्षीय यशवत राव पुत्र देवकिशन राव व 23 वर्षीय प्यारचन्द राव पुत्र रामकुमार राव को गिरफ़्तार कर आगामी अनुसंधान जारी हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…
*डेयरी विजिलेंस टीम की कार्यवाही, दूध में पानी मिलावट की पकड़ी चोरी – Chittorgarh News*
डेयरी विजिलेंस टीम की कार्यवाही, दूध में पानी मिलावट की पकड़ी चोरी
*एनसीएम सिटी की वार्षिक आमसभा संपन्न – Chittorgarh News*
*प्री मानसून की पहली बरसात से मौसम हुआ खुशनुमा – Chittorgarh News*
*शौक मौज के लिए करते थे बाइक चोरी चोरी की 14 मोटर साईकले बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, – Chittorgarh News*
शौक मौज के लिए करते थे बाइक चोरी चोरी की 14 मोटर साईकले बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार,
*आधार संचालकों द्वारा अनियमितता की जांच हेतु कमेटी का गठन – Chittorgarh News*