चित्तौड़गढ़़। वाल्मीकी समाज ने मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर आगामी 24 घंटे में सफाई कर्मचारी भर्ती स्थगित करने की मांग की, जिसके नही माने जाने पर सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

विजय चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सफाई कमर्चारी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र पर नगरपालिका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के हस्ताक्षर की बाध्यता के कारण एक बड़ा तबका उक्त भर्ती मे आवेदन करने से वंचित रह जाने से उनकी पुरजोर मांग पर मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं स्वायत शासन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आगामी 24 घंटे मे सफाई कर्मचारी भर्ती स्थगित करने की मांग की। मांग नही माने जाने पर सफाई कर्मचारियों ने हडताल पर जाने की चेतावनी दी है। इससे पूर्व सफाई कार्मिकों ने एक दिवसीय हड़ताल रखते हुए मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर कचरा फेंककर प्रदर्शन किया। वही दूसरी ओर सफाई के अभाव में शहर में यत्र-तत्र गंदगी के ढेर लग गये। प्रदर्शन के दौरान प्रकाश राठौड, राजन मल्होत्रा, अजय लोठ, युवराज कण्डारा, छवि देशबन्धु, सूरज घावरी, राजेश आदिवाल, आशीष लोठ, रतन बेनीवाल, राजेश घावरी, ज्योति अटवाल, देवेश देसाई, शिवम लोठ, कमल किशोर घारू, रतन घावरी, लखन चनाल, संजय नकवाल, सन्नी लोठ, राहुल सिंगोलिया, रामलाल लोठ, किशन खोखर, रवि चन्देला, राधाकिशन टांक, रमन घारू, सूरज टांक, वासु लोठ, गोपाल छपरीबंद, महेश छपरीबंद, प्रवीण नकवाल, सुजित लोठ, कुलदीप, अजुर्न घावरी, श्रवण मल्होत्रा, नवीन सिंगोलिया, सुमेर गोरण, अमृत मल्होत्रा, शेरू सिंगोलिया, अजय चावंरिया, पारसमणी घारू, जाकिर हुसैन, भैरू गोरण, पंकज लोठ, सूरज टांक सहित बडीसंख्या मे समाजजन उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*
निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़
*सेंट पाॅल स्कूल में सीढियों पर मिला युवती का शव – Chittorgarh News*
*श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री – Chittorgarh News*
श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री
*चन्दन की लकड़ियों की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, – Chittorgarh News*
*52 लाख रुपए की साडीयों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा – Chittorgarh News*
52 लाख रुपए की साडीयों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
*सेंट पाॅल स्कूल में सीढियों पर मिला युवती का शव – Chittorgarh News*