निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ 

चित्तौड़गढ़़। करीब डेढ़ माह पूर्व सभापति संदीप शर्मा और एक विवाहिता के वीडियो फोटो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियां बना था लेकिन अब विवाहिता द्वारा निवतर्मान सभापति शर्मा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के बाद शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

हाल ही में नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों और सभापति का कायर्काल पूरा होने के साथ ही अब पीड़िता ने अपहरण, दुष्कमर्, मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में सदर थाने में मामला दजर् कराया है। निवर्तमान सभापति के खिलाफ थाने में यौन शोषण, फोटो वीडियो वायरल करने, अपहरण जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज़ कर ली गई है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने मामला दजर् कराते हुए बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का कार्य करती थी और उसकी एक सहेली ने उसकी मुलाकात संदीप शमार् से कराई। उसने बताया कि पति से झगड़ा होने के कारण पति से परेशान थी इसी दौरान संदीप शमार् ने उसको होटल के ऑफिस में बुलाकर नौकरी का झांसा दिया। दो दिनों बाद फेसबुक अकाउंट पर शमार् ने मैसेज कर मोबाइल नम्बर भेजकर सेव करने को कहा और थोड़े दिनों बाद नौकरी का झांसा देकर कॉल करने लगा। नौकरी का बहाना बनाकर सभापति ने उसे होटल में बुलाया और एक दिन जरूरी दस्तावेज लेकर फव्वारा चैक बुलाया और काले कांच की गाड़ी में बिठा कर सेमलपुरा के आसपास एक फामर् हाऊस पर ले जाकर जबरन कमरे में धकेल कर अश्लील हरकतें कर स्वंय को रसूखदार बताते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने के बावजूद मेरी ईच्छा के विरूद्ध शारीरिक संबंध बना लिये और धमकी दी कि और किसी को बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पिछले करीब डेढ़ माह से सभापति और एक विवाहिता के फोटो वीडियो वायरल होने के बाद चल रही चचार् के बाद फेसबुक पर अचानक फोटो में पीड़िता की प्रोफाइल फोटो बदले जाने के बाद मामला और भी चचार्ओं में आ गया और अगले दिन ही पीड़िता ने सदर थाने में रिपोटर् दजर् करा दी। अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। सदर थाने में महिला द्वारा दजर् कराया गया मामला धारा 376 (2) (छ), 323, 354, 506, 343, 67 आदि धाराओं में दजर् किया गया है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह कर रहे है। हाल ही में सभापति का कायर्काल पूरा कर चुके संदीप शमार् पांच साल नगर परिषद के सभापति रहे वे अब तक चित्तौड़गढ़ के अलग-अलग वाडोर्ं से 4 बार पाषर्द रह चुके है। संदीप शमार् पूवर् विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के विश्वस्त और नजदीकी लोगों में माने जाते है। अब इस रिपोटर् के दजर् होने के बाद शहर में कई तरह की चचार्एं व्याप्त है और कांग्रेस के हलकों में भी राजनीति तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि यह रिपोटर् दजर् होने के बाद कांग्रेस के उच्च पदाधिकारियों तक यह सूचना दे दी गई है। हालांकि फिलहाल शमार् कांग्रेस के किसी पद पर नहीं है। शनिवार को पीड़िता के न्यायालय मंे बयान भी दजर् कर लिये गये है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*तस्करी में जब्त 52 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ को पुलिस ने जलाकर किया नष्ट – Chittorgarh News*

तस्करी में जब्त 52 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ को पुलिस ने जलाकर किया नष्ट

*श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री – Chittorgarh News*

श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री

*महिलाओ एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाली हिंसा, मानव तस्करी,बंधुआ श्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित – Chittorgarh News*

महिलाओ एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाली हिंसा, मानव तस्करी,बंधुआ श्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

*विधायक आक्या ने किया हजारेश्वर महादेव के समीप निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने किया हजारेश्वर महादेव के समीप निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण

*कार से सवा तीन क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

कार से सवा तीन क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

*चन्दन की लकड़ियों की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, – Chittorgarh News*

चन्दन की लकड़ियों की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार,

 

Leave a Comment