निम्बाहेड़ा। नगर के पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना एवं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा की उपस्थिति में नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। आंजना एवं शारदा ने बंशीलाल राईवाल को ओपरणा ओढ़ाकर एवं मिठाई से मुंह मीठा करा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित युवा कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मनोज पारख,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,फाचर अहिरान सरपंच विक्रम अहीर,पार्षद राजेश सांड,जावेद खान,शमशु कमर,रोमी पोरवाल, गादोला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत,जिला फुटबॉल संघ के सेकेट्री फैसल खान, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेंदर प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, शान्ति लाल लाडना,नितेश आंजना, इंद्रजीत बारेठ, रोहित राठौर, डॉ. अब्दुल कलाम आयोजन समिति अध्यक्ष एवं पत्रकार अशरफ मेव, फिरोज़ खान,आशुतोष टांक, राहुल सुथार, ललित टांक,कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन ने भी बंशीलाल राईवाल को मुंह मीठा करा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews
*जनविश्वास के साथ विकास को समर्पित बजट: सेठिया – Chittorgarh News*
*अंतरिम बजट निराशाजनक,सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप: जाड़ावत – Chittorgarh News*
*निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के द्वितीय फाॅलोअप कैंप का हुआ आयोजन – Chittorgarh News*
निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के द्वितीय फाॅलोअप कैंप का हुआ आयोजन