चित्तौड़गढ़। वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट एव अर्बन बैंक चेयरमैन डॉ. आई एम सेठिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को जनविश्ववास के साथ-साथ विकास को प्रतिबिंबित करता हुआ बजट बताया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीडीपी को नए ढंग से परिभाषित करते हुए उसे गवर्नेंस डेवलपमेंट परफॉर्मेंस से जोड़कर ट्रस्ट आधारित प्रशासन, विजन फॉर विकसित भारत और अगले 5 साल विकास को समर्पित बताया जाना सशक्त भारत एवं सबका साथ सबका विकास की दिशा में अति महत्वपूर्ण कदम है। बजट में गरीब कल्याण, नारी शक्ति, युवा शक्ति और अन्नदाता के सशक्तिकरण को विकास की मुख्य धुरी माना गया है और इसी कारण जनधन योजना में बचत व 80 करोड़ गरीब जनता को फ्री राशन के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण, नारी शक्ति को मुद्रा लोन व संसद में प्रतिनिधित्व देना ,युवा कौशल विकास योजनाएं ,आगामी 5 वर्षों में 2 करोड़ ग्रामीण आवास का लक्ष्य ,लघु मध्यम उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से मुकाबला करने हेतु प्रशिक्षण देना अति महत्वपूर्ण कदम है।
बजट में ई व्हीकल इकोसिस्टम, स्पिरिचुअल टूरिज्म ,आंगनबाड़ी केंद्र को अपग्रेड करना ,मध्यम वर्ग जो किराए पर रहता है कच्ची बस्ती में रहता है उसको खरीदो या बनाओ की तर्ज पर आवास योजना , रेलवे में एनर्जी मिनरल सीमेंट परिवहन में सुरक्षा के साथ-साथ लॉजिस्टिक लागत कम करने के लिए तीन फ्रेट कॉरिडोर बनाना, 40 हजार रेलवे कोच को वंदे मातरम ट्रेन के स्टैंडर्ड से परिवर्तन करना,उड़ान योजना में 517 नए एयरपोर्ट रूट विकसित कर 1. 30 लाख पैसेंजर को जोड़ना और एक हजार नए एयरक्राफ्ट लाना, रूफ टॉप सोलर योजना के माध्यम से एक करोड़ घरों पर संयंत्र लगा कर प्रत्येक परिवार को 18 हजार के लगभग 300 यूनिट के आर्थिक भार की बचत होना यह बहुत बड़ी योजना है और बजट में प्रत्येक योजना को रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म करने की मोदी सरकार की इच्छा शक्ति को प्रदर्शित करना वास्तविक रामराज्य की स्थापना की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews
Post Views: 4,950