चित्तौड़गढ। सदर थाना पुलिस चित्तौड़ ने 12 सितंबर को थाना क्षेत्र के कुम्भानगर से चोरी गई एक मोटर साईकिल के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटर साईकिल को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 12 सितम्बर को शहर के कुम्भा नगर में बैडमिंटन हॉल के बाहर से एक मोटर साईकिल चोरी हो जाने के मामले में थानाधिकारी सदर चितौड भवानीसिंह के सुपरविजन में हैड कांस्टेबल शंकरलाल, जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल. बलवन्तसिंह, भजनलाल व हेमवृतसिंह द्वारा नारेला थाना चन्देरिया निवासी शिवपुरी पुत्र मदन पुरी गोस्वामी व 21 वर्षीय नारु पुत्र मोहन लखारा को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
Post Views: 9,154