सभापति का युवती की मांग भरते वीडियो वायरल,
सभापति बोले एडिटेड वीडियो से साजिश कर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास, एफआईआर दर्ज़ करवाऊंग
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा का एक युवती के साथ एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे है, वीडियो लगभग 45 सेकंड का है जिसमें सभापति युवती के गले में चैन पहना रहे हैं और सिंदूर मांग में भर रहे हैं। जबकि फोटो में युवती सभापति जैसे दिख रहे शख़्स के साथ अलग अलग स्थानों पर सेल्फी ले रही है। वीडियो भी स्वयं युवती द्वारा बनाया गया और मांग भरते ही गले लग युवती ने मोबाइल का कैमरा बंद कर दिया।
सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि यह सब फेक फोटो और एडिटेड वीडियो है इसका कोई आधार नहीं है, इसके माध्यम से उन्हें साजिश करके फंसाने का प्रयास और राजनीतिक कैरियर पर दाग लगाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इसके पीछे कुछ लोग शामिल है जिसका खुलासा वे जल्द करेंगे साथ ही इस तरह के फोटो वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया और मीडिया कर्मियों को मेल करना उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। जिसके लिए मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं और मामला दर्ज करवाऊंगा।
आपको बता दे की मंगलवार शाम को एक नथिंग नाम की एक अंजान ईमेल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सभी मीडिया कर्मियों को ईमेल किया गया। जिसमें सभापति संदीप शर्मा के युवती के साथ कुछ फोटो एक वीडियो है और 37 मिनट लंबी एक रिकॉर्डिंग भी है साथ ही मेल में लिखा गया है, कि सभापति अपने से आधी उम्र की महिला के साथ रासलीला कर रहे है जिसके फोटो वीडियो वायरल हो रहे है सवाल यह उठता है कि अब पार्टी के आलाकमान कोई कार्यवाही करेगा या भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव में क्लीन स्विप करेगी या भाजपा विरोध करेगी।
हालांकि चित्तौड़गढ़ न्यूज़ पोर्टल (chittorgarhnews.in) इन फ़ोटो,वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है।
इधर भाजपा नेता और नगर परिषद के उपनेता प्रतिपक्ष छोटू सिंह शेखावत ने सभापति पर भ्रष्टाचारी और चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की भी मांग की हैं।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*नवागत एएसपी सरिता सिंह ने किया पदभार ग्रहण – Chittorgarh News*
*प्रताप नगर फव्वारा चौक से चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा – Chittorgarh News*
*बिना अनुमति के शहर के उपर उड़ा हेलिकाॅप्टर – Chittorgarh News*
*बंगाली समाज की सुहागिन महिलाओं ने निभाई सिंदूर बोरोन की परंपरा – Chittorgarh News*
बंगाली समाज की सुहागिन महिलाओं ने निभाई सिंदूर बोरोन की परंपरा
*संघ ने निकाला विशाल पथ संचलन – Chittorgarh News*
*अंतिम दिन भोर तक चला गरबा डांडिया महोत्सव – Chittorgarh News*
खबरों से जुड़े और भी वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाए और देखे वीडियो…