अंतिम दिन गुंजी डांडिया कि खनक, विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किये

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

On the last day, to the melody of Gunji Dandiya, prizes were distributed to the winners. 

चित्तौडग़ढ़। शहर सहित जिले भर मे गणेशात्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

शहर के उपनगरीय क्षेत्र सेंती के अरिहंत विहार नवकार नगर मे 10 दिवसीय गणेशोत्सव मे डांडियो कि धूम रही, वही अंतिम दिन डांडियो कि खनक से पांडाल गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक समाजसेवी सुरेन्द्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि एवं सहायक निर्णायक दिनेश प्रतापत व भेरू माली का गणपति गरबा मंडल के पदाधिकारियों ने माला व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
मंडल के रबिंन्द्र प्रधान ने बताया कि इस 10 दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन सोमवार को हुए डांडिया मे महिला वर्ग मे प्रथम प्रिया पारीक, द्वितीय दीपिका जैन एवं तृतीय सिमरन टांक ओर हेमा रही जिन्हे अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मंडल के राम रतन जाट ने बताया कि बच्चों कि ब्लून प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आरोही, द्वितीय पिया एवं तृतीय चाहत जैन रही, जिन्हे ट्रॉफी व पुरुस्कार देकर पुरस्कृत किया। लक्ष्मण मेघवाल ने बताया कि पुरुष वर्ग कि ब्लून प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान राम रतन जाट, द्वितीय रविंद्र प्रधान एवं तृतीय जय टांक रहे जिन्हे ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन ओम जैन शम्भूपुरा ने किया। कार्यक्रम मे ललित टांक, विशाल पारीक, ओम जैन शम्भूपुरा, गोपाल, लक्ष्मण मेघवाल, श्रवण सिंह, रबिंन्द्र प्रधान, अजय अग्रवाल, रामरतन जाट आदि ने व्यवस्थाए संभालते हुए कार्यक्रम मे पूर्ण सहयोग दिया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा के चुनाव निविर्रोध सम्पन्न – Chittorgarh News*

राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा के चुनाव निविर्रोध सम्पन्न

*पांच दिवसीय फोरेस्ट गार्ड प्रशिक्षण सम्पन्न – Chittorgarh News*

पांच दिवसीय फोरेस्ट गार्ड प्रशिक्षण सम्पन्न

https://youtube.com/shorts/k0KXzpWlKGg?si=H1TVXXT24CYTzTWa

Leave a Comment