Five day forest guard training completed
चित्तौड़गढ़। सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र पर वन विभाग द्वारा नवनियुक्त 50-50 वनरक्षको के 5 बेच को प्रशिक्षित करने हेतु लक्ष्य आंवटित किये गयें। जिसमें से प्रथम बेच का प्रशिक्षण पूर्व में आयोजित किया जा चुका है। द्वितीय बेच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल, उप निदेशक उद्यान राजाराम सुखवाल, सहा निदेशक उद्यान डॉ. प्रकाश चन्द्र खटीक, डॉ. ललित कुमार, डॉ. राकेश व्यास द्वारा विभिन्न विषय पर व्याख्यान दिये गये। प्रशिक्षण के प्रायोगिक सत्र में सभी वन रक्षकों को क्यारी बनाना, थैलियां भरना, पौधे लगाना आदि समस्त कार्यों का प्रायोगिक अभ्यास कराया गया।
Post Views: 4,203