JCI’s weekly program concludes
चित्तौड़गढ़। जेसीआई चित्तौड़ चेतक द्वारा सात दिवसीय जेसी सप्ताह 2024 का विभिन्न कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। अध्यक्ष सीए बीके डाड ने बताया कि जेसीआई इण्डिया के साप्ताहिक कार्यक्रम का परियोजना निदेशक प्रतीक काबरा और गौरव शर्मा को बनाया गया था, जिनके सक्रिय सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम जिसमें सीपीआर और मेंडिकल कैंप मुख्य रहा, महिलाओ के लिए सम्मान समारोह, मैक अप स्किल डेवलपमेंट की कार्य शाला रही जिसमें महिलाओ के लिए सोशल मीडिया इंफुलेंसर के साथ विशेष वार्ता भी रखी जाएगी।
सामाजिक सरोकार के कार्य के अन्तर्गत दान कार्य भी किए गए और पर्यावरण संरक्षण हेतु निबंध प्रतियोगिता और जल संरक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साप्ताहिक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्र कोषाध्यक्ष सीए नितेश सेठिया और पूर्व अध्याय अध्यक्ष अनिल ईनाणी, श्रेयांश सिसोदिया सहित सभी पूर्व सदस्यो का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। नए अध्याय भाटिया शौर्य संस्थापक और कोषअध्यक्ष कुश गुरबानी के सहयोग से और तुषार सुवालका और महिला विंग अध्यक्ष दीप्ति सेठिया और सचिव दिव्या जैन सहित अन्य कार्यकारी सदस्यों के प्रयास से सभी कार्यक्रम आयोजित हुए समापन कार्यक्रम में सचिव अंकित पगारिया ने सभी सदस्यों को इस सफल कार्यक्रम के लिय धन्यवाद दिया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर संपन्न, 86 यूनिट रक्तदान – Chittorgarh News*
ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर संपन्न, 86 यूनिट रक्तदान
*महाराणा प्रताप सर्किट योजना एवं दुर्ग पर व्यवस्थाओं के संबंध में सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*
महाराणा प्रताप सर्किट योजना एवं दुर्ग पर व्यवस्थाओं के संबंध में सौंपा ज्ञापन
*5 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*