- आर्म्स एक्ट के मामले मे मफरुर घोषित था आरोपी
चित्तौड़गढ़। करीब एक वर्ष पूर्व अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाए एक आरोपी को पिस्टल सप्लाई करने के आर्म्स एक्ट के मामले में मफरुर घोषित अपराधी जीवराज गुर्जर को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा के सुपरविजन मे एएसआई सूरज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के आर्म्स एक्ट में वांछित थाने का मफरुर घोषित अपराधी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 32 वर्षीय जीवराज पुत्र रामकरण गुर्जर मण्डी चोराया पर खडा है । जो मुम्बई जाने की फिराक में है। एएसआई सूरज कुमार मय जाब्ता हैड कांस्टेबल हरविन्दर सिह, कांस्टेबल रामकेश, विजय सिंह, अमीत, सुमित व हेमन्त द्वारा तत्परता दिखाते हुए बस स्टैंड निम्बाहेडा पहुच मुखबीर के बताए अनुसार वांछित अपराधी जीवराज गुर्जर को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया ।
*4 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
4 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त, एक गिरफ्तार
*नवरत्न विहार में गणेशोत्सव मनाएगा धूमधाम से – Chittorgarh News*
*पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुआ 18 हजार हेलमेट का नि:शुल्क वितरण – Chittorgarh News*
पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुआ 18 हजार हेलमेट का नि:शुल्क वितरण
*83 विद्यार्थियों सहित ज़िले की 92 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, – Chittorgarh News*