4 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त, एक गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • सदर थाना निम्बाहेड़ा की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 4 क्विटंल 37 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार है। वहीं साथी आरोपी को नामजद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा विरेन्‍द्रसिंह मय जाब्ता चरलिया गदिया पहुंच नाकाबन्दी कर रहे थे। इसी दौरान चरलिया गदिया की तरफ से एक स्कॉर्पियो आई जिसको संदिग्ध प्रतीत होने पुलिस जाब्ता द्वारा रूकवाना चाहा तो स्कॉर्पियो के वाहन चालक अचानक स्कॉर्पियो की गति बढा कर वाहन को नाकाबंदी पोईन्ट से कारूण्डा की तरफ जाने वाले रोड पर भागने लगा। सदिग्ध होने पर पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया गया तो चालक द्वारा तेज गति से भगाने के कारण स्कॉर्पियो असंतुलित होकर रोड से नीचे उतर कर पत्थरो में जाकर क्षतिग्रस्त होकर रूक गयी। स्कॉर्पियो से एक व्यक्ति साइड की फाटक खोलकर भागता हुआ नजर आया, पुलिस ने तत्काल स्कॉर्पियो के पास पहुुंच फाटक खोलकर भागने का प्रयास करते चालक को घेरा देकर यथास्थिति बैठे रहने की हिदायत दी गयी। स्कॉर्पियो की दूसरी साईड से भागे व्यक्ति की काफी तलाश की गई मगर रात्रि का वक्त होने से अंधेरा होने के कारण वह झाड़ियों में ओझल हो भाग गया।

स्कॅार्पियो के चालक व उसके साथी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध होने से उक्त स्कॉर्पियो में अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो स्कॉर्पियो में पीछे की सीटे नहीं होकर पीछे की तरफ 21 प्लास्टिक के कट्टो में 04 क्विटंल 37 किलो 100 ग्राम डोडाचूरा अवैध अफिम डोडा चुरा पाया गया। अवैध अफीम डोडाचूरा व स्कॉर्पियो को जप्त कर अवैध अफिम डोडाचूरा का परिवहन करने वाले वाहन चालक चित्तौड़गढ जिले के चन्देरिया थाना के सिरोडी निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र नाथु लाल जाट को मौके पर डोडा चुरा परिवहन करने के आरोप गिरफतार किया गया। साईड में बैठे भागने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो आरोपी सुरेश चन्द्र जाट ने भागने वाले व्यक्ति को अपने ही गांव का घनश्याम पुत्र जगदीश ब्राहम्ण होना बताया। मौके पर गिरफ्तार आरोपी से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है एवं स्कॉर्पियो की साईड से भागे व्यक्ति की तलाश हेतु पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं।

*नवरत्न विहार में गणेशोत्सव मनाएगा धूमधाम से – Chittorgarh News*

नवरत्न विहार में गणेशोत्सव मनाएगा धूमधाम से

*पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुआ 18 हजार हेलमेट का नि:शुल्क वितरण – Chittorgarh News*

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुआ 18 हजार हेलमेट का नि:शुल्क वितरण

*83 विद्यार्थियों सहित ज़िले की 92 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, – Chittorgarh News*

83 विद्यार्थियों सहित ज़िले की 92 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

 

Leave a Comment