83 विद्यार्थियों सहित ज़िले की 92 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

असरा वेलफेयर सोसायटी अवार्ड संपन्न


चित्तौड़गढ़। असरा वेलफेयर सोसाइटी के दसवें प्रतिभा सम्मान समारोह में चित्तौड़गढ़ जिले की 92 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया कि मीरा मार्केट में स्थित एक वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह में दसवीं व बारहवीं कक्षा एवं डिग्री डिप्लोमा में इस वर्ष श्रेष्ठ अंको से उत्तीर्ण होने वाले समाज के 83 विद्यार्थियों को असरा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अवार्ड के रूप में संस्था की ओर से प्रत्येक छात्र-छात्रा को शील्ड, जाहिद बेगम फाउंडेशन की ओर से मेडल और मेवाड़ यूनिवर्सिटी की ओर से फोल्डर- टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया । इस क्रम में जिन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये उन्हें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा राशि 1 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को भी असरा स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इसमें एम्स सोसाइटी सावा, काजी पिया ब्लड फाउंडेशन, इकबाल अहमद छीपा भीलवाड़ा के अलावा शिक्षाविद चंद्रशेखर त्रिपाठी, देवी चरण पचोरी एवं हंसराज मीणा को भी असरा स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार निशाने एजाज़ अवार्ड रहा जो पिछले 15 वर्षों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले रसायन शास्त्र के व्याख्याता अमजद खान को दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शेख शब्बीर के मुस्तफा उदयपुर के द्वारा एवं मुख्य अतिथि उदयपुर रत्न डॉक्टर इक़बाल सागर साहब द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में रशीद शेख सावा ,एडवोकेट सावन श्रीमाली, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ,प्रोफेसर सैयद साजिद अली ,हाजी मोहम्मद अली, हाजी एमएम शेख साहब शहर काजी अब्दुल मुस्तफा एवं संस्था के सचिव फजलुर्रहमान खान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक, समाज के अनेक शिक्षाविद, अध्यापक गण, चित्तौड़गढ़ जिले की विभिन्न तहसीलों से आए संस्थाओं के सदर तथा छात्र-छात्राएं मिलाकर लगभग 350 लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सिद्दीक नूरी एवं कार्यक्रम में सहयोग अयूब खान सावा एवं इकरा फातिमा ने दिया।

*दाधीच ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न – Chittorgarh News*

दाधीच ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

*अवैध बंदूक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

अवैध बंदूक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Comment