Congress candidate Anjana Johar reached the tribute ceremony and paid tribute to the brave warriors.
चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जौहर स्मृति संस्थान के तत्वधान में वीर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि समारोह समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व सहकारिता मंत्री एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे और वीर वीरांगनाओ को नमन एवं उनका स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुबह 8 बजे महाराणा भोपाल राजपूत छात्रावास से हाथी घोड़े रथ पर सवार होकर बैंड बाजा ढोल नगाड़े से सुसज्जित धुम धाम से ज़ोहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकल गई जो कलेक्ट्री चौराहे होकर मुख्य बाजार से होता हुआ पंडाल पोल से होते हुए फतेह प्रकाश महल परिसर में हजारों की संख्या में महिला पुरुष राजपूत वेशभूषा में जयकारों के साथ जोहर स्थल सत्य प्रकाश महल प्रांगण में पहुंची समारोह में तब्दील हुई रास्ते में व्यापारिक संगठन विभिन्न समुदाय के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया आदिवासी समुदाय द्वारा किए गए। चल शोभायात्रा में गैरनृत्य मुख्य आकर्षण रहा तत्पश्चात मुख्य समारोह का आयोजन मां सती महारानी पद्मिनी एवं सभी वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित की गई समारोह के शुरुआत में मोन प्रार्थना कर शहीदों जोहर करने वाली क्षत्रियनियों को हजारों की संख्या में विराजमान क्षत्रनियों और क्षत्रियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की जोहर स्मृति संस्थान में सूरजकुंड के महाराज श्री 1008 अवधेशानंद जी सूरजकुंड कुंभलगढ़ के मुख्य अतिथियों में मंत्र उच्चारण के साथ समारोह की शुरुआत हुई तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया हैं: खड़गे – Chittorgarh News*
*एक किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*26 वर्ष पहले हुए लोकसभा चुनाव का बैनर किया आंजना को भेंट – Chittorgarh News*
*फेक न्यूज फैलाई तो खैर नहीं, कड़ी नजर रखेगी पुलिस – Chittorgarh News*