One accused arrested with one kilogram of illegal opium.
चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चितौडगढ परबत सिंह एवं डीएसपी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देशन व एसएचओ कोतवाली चित्तौड़गढ़ संजीव स्वामी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नाथूसिंह मय जाब्ता कन्हैया लाल, राजेश, हरफूल व मुकेश द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत शुक्रवार को गश्त की जा रही थी। इसी दौरान जिला कारागृह चितौड़गढ़ के पास ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ चितौड़गढ़ पर एक युवक पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगा, जिनको डिटेन कर उसकी भागने पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम मिली, जिसे जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के उधेड़ पुलिस थाना मनासा जिला नीमच निवासी राकेश पुत्र भगतराम मेघवाल को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी से अवैध अफीम के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।