- अल्प प्रवास के दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का किया निराकरण
चित्तौड़गढ़। भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी दो दिन तक चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रह कर जन अभाव अभियोग सुने एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। ग्रामीण क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं की समस्याओं का संबंधित अधिकारीयों को निर्देश देकर तुरन्त निराकरण भी करवाया।
भाजपा नगर महामंत्री छोटूसिंह शेखावत ने बताया कि पूर्व मंत्री राजवी चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र मे आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों मे भी भाग लिया एवं भाजपा पदाधिकारियांे, कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा भी की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, कमलेश पुरोहित, प्रदीप काबरा, बालकिशन चेचाणी,लोकेश त्रिपाठी, प्रकाश पुरी, महामंत्री छोटूसिंह शेखावत, हरिश गुरनानी, मण्डल अध्यक्ष गोपाल चैबे, राजमल सुखवाल, सत्यनारायण कुमावत, नीरू अहीर, भारती वैष्णव, एम.डी.शेख, प्रदीपसिंह नाहरगढ, जितेन्द्र शर्मा, शिव शर्मा, शेखर शर्मा, परमजीत वधवा, प्रिन्स शर्मा, किशोरसिंह शक्तावत, नारूलाल जाट, गौरव त्यागी, शान्तिलाल शर्मा, रजनीश पितलिया, राजेश लोट, सोहनलाल खटीक, मुकेश गावरी, मेघराज बिरला, गोवर्धन जाट, निरंजन, पंकज चेचाणी, संजय सुहालका, मनोज सुहालका, उमेश परिहार, श्यामलाल जैन, उमाशंकर दाधिच, रामपाल रायका, गोपाल वैष्णव, संतोषकुमार, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद थे।
*लोकसभा चुनाव के लिए सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण 14 फरवरी को – Chittorgarh News*
*अयोध्याधाम के दर्शन कर लौटे बैंक अध्यक्ष व एमडी का किया स्वागत – Chittorgarh News*
अयोध्याधाम के दर्शन कर लौटे बैंक अध्यक्ष व एमडी का किया स्वागत
*नगर परिषद में जनसुनवाई सिंगल विंडो खोलने के निर्देश – Chittorgarh News*
*नाहर सिंह नगरी बस्सी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत – Chittorgarh News*