- जिला कलेक्टर ने नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण
- जनसुनवाई के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने के निर्देश दिएपी
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को नगर परिषद चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद में राजस्व, भूमि, लेखा, रोकड़ सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पत्रावलियों का अवलोकन कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद से जुड़े किसी भी कार्य और जनसुनवाई के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई फाइल को बढ़ावा देते हुए पूरे सिस्टम को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में अनियमितता बरतने पर राजस्व शाखा के कार्मिक कपिल जुनेजा को चार्जशीट देने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। उन्होंने समय पर कार्यालय में उपस्थित होने तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यवाहक आयुक्त जितेंद्र मीणा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी की बैठक – Chittorgarh News*
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी की बैठक
*वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार