चित्तौड़गढ़। महावीर क्रिकेट क्लब द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता जेसीएल-2024 का सेमीफाइनल बुधवार को होगा। पहला सेमीफाइनल मेवाड़ राईडर्स व नाकोड़ा किंग्स के बीच होगा और दूसरा बीएम वॉरियर्स व नाकोड़ा राईडर्स के बीच होगा। समापन गुरूवार 8 फरवरी को होगा
मंगलवार को प्रतियोगिता के दौरान सुरेश डांगी, सुदर्शन रामपुरिया, पूर्व पार्षद नवीन पटवारी, राकेश पटवारी, लोकेश चोरड़िया, श्रेयांश शिशोदिया, आदित्य नागौरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पवन पोखरना, अंकित मेहता द्वारा किया गया तथा मंच संचालन प्रतीक श्रीश्रीमाल ने किया।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Google Play Store से डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews