- आम मुस्लिम समाज एवं मोहर्रम कमेटी ने की आंजना की दस्तारबंदी
निंबाहेड़ा। (जमील अहमद) राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी सहित विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला फुटबॉल संघ उपाध्य्क्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान आदि ने शनिवार रात्रि को निंबाहेड़ा नगर में मुस्लिम समाज द्वारा निकाले जाने वाले चेहल्लुम के ताजियों के जुलूस में शिरकत की।
सदर लियाकत मेव के नेतृत्व में नज़रे हुसैन लंगर कमेटी एवं तबरेज़ी बाबा सेवा संस्थान के पदाधिकारीयों द्वारा सहकारिता मंत्री आंजना, पालिका अध्यक्ष शारदा, उपाध्यक्ष अहमद सहित सभी मेहमानों का गुलपोशी कर, दस्तारबंदी कर एवं ओपरणा ओढ़ाकर इस्तकबाल किया गया।
इस मौके पर मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा नगर की प्रसिद्ध घोड़ा देह बाबा दरगाह परिसर में 1.25 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्य करवाने पर आम मुस्लिम समाज द्वारा मंत्री आंजना की दस्तारबंदी करते हुए गुलपोशी कर इस्ताकबाल किया गया। इस पर मंत्री उदयलाल आंजना ने आम मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित ज़ायरीनों को संबोधित कर कहा कि निंबाहेड़ा में सभी धर्म अपने त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए हैं यह आपसी भाईचारा, सौहार्द, गंगा-जमुनी तहज़ीब निंबाहेड़ा की पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा की वे आशा करते है कि आगे भी हमेशा सभी धर्म एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए हर त्यौहार मिलजुल कर मनाएंगे। इस अवसर पर नजरें हुसैन लंगर तबरेजी बाबा सेवा संस्थान सदर लियाक़त मेव, हाजी अख्तर पटेल, हाजी अब्दुल्लाह खान, उबेद खान, अलीम पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
*राजस्थान मिशन 2030 को लेकर हुआ नगर परिषद में कार्यशाला का आयोजन – Chittorgarh News*
राजस्थान मिशन 2030 को लेकर हुआ नगर परिषद में कार्यशाला का आयोजन
*जिलास्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ – Chittorgarh News*
*सहनवा में 3 करोड़ के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL