राजस्थान मिशन 2030 को लेकर हुआ नगर परिषद में कार्यशाला का आयोजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • राजस्थान मिशन 2030 को लेकर हुआ नगर परिषद में कार्यशाला का आयोजन
  • जनप्रतिनिधियो सहित हितकारको ने दिये सुझाव

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे राजस्थान मिशन 2030 विकसित राजस्थान के तहत नगर परिषद सभा भवन में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के हितकारकों, जनप्रतिनिधियो एवं जिले की समस्त नगरपालिको के अधिकारी, कर्मचारीयों से सुझाव एवं परामर्श हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि, राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के तहत आयोजित कार्यशाला में सभी ने राजस्थान को विकसित, हरित एवं साफ सुथरा बनाये जाने के लिए सुझाव दिये। जिसमें मुख्य रूप से राज्य सरकार को आवारा पशुओं एवं आवारा कुत्तो के लिए पॉलीसी बनाई जाने, चितौडगढ में रिंग रोड निर्माण, सीटी बसे चालू करने, महिलाओ की सुरक्षा हेतु कड़े प्रावधान करने, पुलिस/सैनिको तथा उनके परिवारो को अधिक से अधिक सुविधाएं देने, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना मे 200 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने, दुर्ग पर वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने, किसानों की आय दुगनी करने, यातायात इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, शिक्षा के क्षैत्र को अधिक मजबूत करने जैसे सुझाव दिये गये। इन सभी सुझाओ को समावेश करते हुए राज्य सरकार को प्रेषित किया जायेगा।

इस दौरान इस मिशन के प्रभारी सचिव नगर विकास प्रन्यास हिम्मतसिंह बारहठ, सभापति संदीप शर्मा, पार्षद अशोक वैष्णव, टिन्कू धामानी, देवराज साहू, रणजीत लोठ, कमल गुर्जर, सुमित मीणा, कुसुमलता मीणा, पार्षद प्रतिनिधि संदीप सिंह शम्मी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिले की सभी नगरपालिकाओं के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।

*जिलास्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ – Chittorgarh News*

जिलास्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

*सहनवा में 3 करोड़ के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण – Chittorgarh News*

सहनवा में 3 करोड़ के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Comment