Security soldier, security supervisor, security officer recruitment selection examination program organized
डूंगला के 33 अभ्यर्थियों का चयन
चित्तौड़गढ़। भारतीय सुरक्षा दस्ता
परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार प्रसार एक्ट 2005 के तहत सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी, भर्ती चयन परीक्षा कार्यकम रविवार को रा.उ.मा.वि मे डुगला के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती परीक्षा का अयोजन किया गया जिसमें 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें नीमच से आये भर्ती आधिकारी महीपाल सिंह एवं सहायक भर्ती आधिकारी राजपाल जाट एवं रिज पाल विशनोई ने मापदंड के आधार पर 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अगला कैंप 26 अगस्त को रा.उ.मा.वि भदेसर, 27 अगस्त को रा.उ.मा.वि मैजर नटवर सिंह शक्तावत चितौडगढ मे तथा 29 अगस्त, 2024 को रा.उ.मा.वि चितौडगढ मे समस्त राजस्थान के विद्यार्थियो की भर्ती की जायेगी। जिसका समय प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक है। सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती की जाएगी।
आवेदक 10 वी पास, लम्बाई 168 से.मी., आयु 19 से 40 साल, वनज 56 से 90 किलो, सीना 80-85 से.मी, फिजिकल फिट, शारिरिक फीट अभियार्थियो का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जायेगा।
जो अभियार्थी भाग लेना चाहते है वे 10 वी एव 12 वी की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड पेन के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित हो सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण लेने के बाद राममंदिर, दिल्ली लाल किला, एमस जौधपुर, एमस पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जौधपुर, अजमेर, मारुती सुजुकी, भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारको दिल्ली, लालकिला, कुतुब मीनार, आगरा का लाल किला, विश्व का बुलन्द दरवाजा फतेहपुर सिकरी, भरतपुर का जलमहत, चितौडगढ का किला, कुम्भलगढ का किला, जै.के सीमेन्ट, लार्फाज सीमेन्ट, आई.एम कॉलेज, आई.आई.टी रुणकी, कानपुर, जौधपुर, गांधीनगर गुजरात हवाई अडडा, बल्दरखा, हिन्दुसतान जिंक, वैदान्ता ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, प्रतिष्ठान, उद्योग, संस्थानो मे मल्टी नेशल क्षेत्रो मे स्थाई रोजगार दिया जायेगा। इच्छुक अभियार्थी अपने मुल दस्तावेज लेकर अपने निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंच कर भाग ले सकते है। सुरक्षा सेनिक वैतन 13,000 से 22,000/-रु, सुरक्षा सुरपराईजर 15 से 25 हजार, सुरक्षा अधिकारी 27 हजार, सी.टी.सी अन्य भत्ता योग्यता अनुसार सालाना वैतन वृद्धि, प्रमोशन बोनस, पी.एफ. पेंशन, आवास एवं मेस कि सुविधा, बिना ब्याज के लोन 1 लाख से 6 लाख तक लोन, दुर्घटना बीमा 100 प्रतिशत जोब 65 साल तक कि स्थाई नौकरी दी जायेगी। अधिक जानकारी लिए वेबसाइट wwssciindia.com एवं मोबाइल नंबर 8619863856 से सम्पर्क कर सकते हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…
*टीम आक्या ने किया धरणीधर शोभायात्रा का स्वागत – Chittorgarh News*
*शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस ने भगवान धरणीधर की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया – Chittorgarh News*
शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस ने भगवान धरणीधर की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया
*राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत 26-31 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन – Chittorgarh News*
राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत 26-31 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन
*विवादो में रहे पीएओं डाॅ. वैष्णव हुए एपीओं, डाॅ. मीणा को सौंपी पीएमओं की कमान – Chittorgarh News*
विवादो में रहे पीएमओं डाॅ. वैष्णव हुए एपीओं, डाॅ. मीणा को सौंपी पीएमओं की कमान
*सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे घुसी बोलेरो, सब इंस्पेक्टर की मौत – Chittorgarh News*
सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे घुसी बोलेरो, सब इंस्पेक्टर की मौत
Post Views: 4,933