Breaking news
https://youtu.be/DwlCiCMNjDg?si=ICq-YzZHdjEb_l66
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य पुलिस के आगे दौड़ती स्कॉर्पियो से मचा हड़कंप,
रविवार शाम को शहर में पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर घुसे स्कार्पियो सवार, बस्सी थाना पुलिस ने रविवार शाम को कर रखी थी हाईवे पर नाकाबंदी, बिना नंबरी सफेद कलर की स्कार्पियो ने तोड़ी नाकाबंदी, इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध स्कॉर्पियो सवारों को पकड़ने के लिए की थी नाकाबंदी,
लेकिन सिटी कोतवाली पुलिस की भी नाकाबंदी तोड़कर स्कार्पियो सवार घुस गए शहर के बीचो-बीच, गोल प्याऊ चौराहा पर कोतवाल संजीव स्वामी मय पुलिस जाब्ते ने घेरा देकर सभी को पकड़ा, शहर के बीचोबीच अचानक हुई घटना को देखकर सभी रह गए दंग,
बिना नंबर की स्कॉर्पियो सहित स्कॉर्पियो सवारों को लाया गया कोतवाली थाना,
डीएसपी तेज कुमार पाठक भी पहुंचे कोतवाली थाना,
स्कॉर्पियो में सवार थे 7 युवक बताई जा रहे हैं नशे में,
हालांकि मेडिकल के लिए ले जाएगी कोतवाली थानापुलिस,
सातों युवक से पूछताछ कर रही है कोतवाली थाना पुलिस,
भीलवाड़ा और रेलमगरा के बताए जा रहे हैं स्कार्पियो सवार युवक।
