ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए समुचित अवसर: आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Adequate opportunities for rural sports talent: Akya
सीनियर में गिलुण्ड और जूनियर में बस्सी विजेता
(सामरी में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता सम्पन्न)
चित्तौड़गढ़। ग्रामीण क्षेत्र की खेल-प्रतिभाओं में बहुत संभावनाएं हैं और मैं उनके विकास हेतु हमेशा तत्पर हूँ। खेलों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सामरी गाँव की पहचान कुश्ती के लिए ख्यात रही है। आज के युवाओं को मोबाइल उपयोग के साथ शरीर की कसरत के लिए वक्त निकालना चाहिए। आज के युवा कबड्डी जैसे परम्परागत खेलों के लिए समय निकाल रहे हैं यह शुभ संकेत हैं, यह विचार विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान व्यक्त किये।
प्रतियोगिता संयोजक प्राचार्य अय्यूब खान के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी में उच्च माध्यमिक स्तर सीनियर एवं जूनियर समूह छात्र वर्ग की कबड्डी चयन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। बाईस टीमों के लगभग ढाई सौ खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। विद्यालय और ग्रामवासियों की साझेदारी में खेलों में उत्साह का माहौल बना रहा। रविवार को घोषित अंतिम नतीजों में सीनियर वर्ग में गिलुण्ड विजेता और अरनियापंथ की टीम उपविजेता रहीं वहीं जूनियर वर्ग में लक्ष्य सेन्ट्रल अकादमी बस्सी विजेता और सादी की टीम उप विजेता रहीं। इनके अतिरिक्त दो चयन टीमों की घोषणा मुख्य निर्णायक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद गालव ने की। सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक निरन्जन योगी के सानिध्य में दस निर्णायकों ने टीम ने टूर्नामेंट का बेहतरीन संचालन किया। समापन समारोह में जानेमाने पहलवान कैलाश चन्द्र गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि कुका लाल डांगी, डॉ. रणधीर सिंह सहित अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार गदिया ने विजेताओं को मैडल और ट्रोफी देकर सम्मानित किया। व्याख्याता डॉ. श्वेता मेहरा और ममता मीणा के निर्देशन में छात्राओं ने आरंभ है प्रचंड, रंगीलो राजस्थान, मंगल बेला आई, दंगल-दंगल विषयक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिन्हें सभी दर्शकों ने खूब सराहा। अतिथियों के सम्मान में पद्मजा चैहान और सविता तोलंबिया के नेतृत्व में रानी लक्ष्मी बाई बैंड ने अपना संगीतमयी प्रदर्शन किया।
उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथियों के रूप में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति में विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश चन्द्र सुथार, जीएसएस अध्यक्ष रमेश गुर्जर, रामरतन गुर्जर, हरिसिंह, राधेश्याम डांगी, भैरुलाल डांगी, शम्भुपुरा सरपंच अजय चैधरी, रामनिवास जाट, दिनेश शर्मा और शांति लाल उपस्थित थे। मेहमानों का स्वागत और अभिनन्दन पगड़ी, साफा सहित उपरना पहनाकर शिक्षक हकीम बैग मिर्जा, जगदीश चन्द्र भट्ट, दशरथ सिंह शक्तावत, जगदीश चन्द्र मूंदड़ा, राधेश्याम मूंदड़ा, कन्हैया लाल यादव, कुलदीप मीणा ने किया।  लेखन समिति में किशन लाल कुम्हार, दिलखुश जैन, पार्वती गुर्जर और शंकर लाल जटिया ने भूमिका निभाई। मंच सञ्चालन डॉ. माणिक ने किया वहीं बैठक व्यवस्था समिति में रेणु शर्मा, शालू बैरवा और पार्वती उपाध्याय ने दायित्व निभाया। आभार उपाचार्य महेश कुमार शर्मा ने प्रकट किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रु देने के आदेश – Chittorgarh News*

दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रु देने के आदेश

*चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष – Chittorgarh News*

चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष

*रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में दिखी रौनक – Chittorgarh News*

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में दिखी रौनक

*दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के दो दिवस में हुए 518 पंजीयन – Chittorgarh News*

दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के दो दिवस में हुए 518 पंजीयन

*चोरी के मामले में फरार वांछित टोप टेन में चयनित आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

चोरी के मामले में फरार वांछित टोप टेन में चयनित आरोपी गिरफ़्तार 

*देशी कट्टे, दो कारतूस व चाकू के साथ एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

देशी कट्टे, दो कारतूस व चाकू के साथ एक गिरफ़्तार

 

Leave a Comment