चित्तौड़गढ़। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकट परिस्थितियो में भी अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा करते हुए समृद्ध भारत की कल्पना को साकार रूप देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमें भी उन्ही के पदचिन्हो पर चलते हुए अपने धर्म एवं संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने व एक भारत श्रेष्ठ भारत के उनके सपने को साकार करने मंे अपनी भूमिका का समुचित निर्वहन करना होगा। यह विचार विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर विधायक कार्यालय पर विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ के चाय संचालको के आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
विधायक आक्या ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने एक छोटे से कार्यकर्ता से उपर उठकर वैश्विक लीडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उनके द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रत्येक जिले पर मेडिकल कॉलेज, घर घर नल हर घर जल, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाओ को आरम्भ कर देश के लोगो का मान बढ़ाया है। विश्व के बड़े देशो के संगठन जी-20 की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिये गये निर्णयो की सराहना देश विदेश के प्रत्येक नेता कर रहे है। उन्होने कहां शहर व गांवो में चाय की थड़ियो, गुमटियो पर अधिकांश लोग चाय का स्वाद लेते हुए धर्म, संस्कृति व विभिन्न विषयो पर चर्चा करते है ऐसे में चाय संचालको का दायित्व बन जाता है कि वह अपनी चाय की थड़ियो, गुमटियो व स्टॉलो पर अपने धर्म, संस्कृति को बचाने व देश का मान बढ़ाने वाली योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार करे। इस अवसर पर 151 नमो टी संचालको का तिलक लगाकर, उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस सम्मान से अभिभुत होेकर सभी संचालको ने एक स्वर में अपने थड़ियो, गुमटियो व स्टॉलो का नाम नमो टी स्टॉल रखने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का संचालन रवि विराणी व आभार नगर महामंत्री अनिल ईनाणी किया।
इस अवसर पर पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, पार्षद निरज सुखवाल, पूरणसिंह राणा, चुन्नीलाल माली, सरपंच गोरधन सालवी, राजेन्द्रसिंह सतपुड़ा, रवि बैरागी व शैतानसिंह अमराणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नमो टी संचालक उपस्थित थे।
*पिस्टल सप्लायर वांछित आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*4 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
4 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त, एक गिरफ्तार
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें _chittorgarhnews_ ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL