अंतिम दिन भोर तक चला गरबा डांडिया महोत्सव

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

जयकारा में ग्रुप गरबा प्रतियोगिता फ्री स्टाइल एवं ढेरो प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम संपन्न

चित्तौड़गढ़। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन गरबा महोत्सव अपने अलग हो परवान पर रहा यहां रात्रि को शुरू हुआ गरबा डांडिया महोत्सव भोर तक चला।

शहर के श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि डांडिया आयोजन” जयकारा 2024″ का धमाकेदार समापन भोर तक चला आयोजन 2000 से ज्यादा प्रतिभागियों एवं 25 से ज्यादा ग्रुप ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज धज कर भाग लिया।

मेवाड़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतड़ा के अनुसार नवरात्र के अंतिम दिन जयकारा 2024 कार्यक्रम में पूरे खचाखच भरे पंडाल में जगमगाती रोशनी के बीच साउंड की मधुर धुन पर युवक युवतिया रंग बिरंगे परिधानों में सजे धजे चेहरे पर अलग-अलग डिजाइन के टैटू लगाए माथे पर लाइटिंग के मुकुट धारण किए हुए विभिन्न तरह के रंगों में रंगे डांडिया और हाथ के गरबे के माध्यम से जब ताल से ताल मिला रहे थे मानो चित्तौड़ का जयकारा भी गुजरात की भव्य पंडाल जैसे नजारे पेश कर रहा था 2000 से ज्यादा प्रतिभागियों एवं 50000 से ज्यादा सजन सहभागिता से इस कार्यक्रम में और चार चांद लग गए ।
जयकारा में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़ गढ़ जिलाप्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली अतिथि भामाशाह राम गोपाल जायसवाल समिति सारक्षक श्रवण सिंह राव , सह कोषाध्यक्ष भाजपा राजस्थान अनिल सिसोदिया, भाजपा पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद ,जोधपुर हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिसोदिया, उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग प्रवीण जैन ,जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा, आरएनटी लॉ कॉलेज के वसीम खान, डॉक्टर अभिषेक जायसवाल ,गौरव त्यागी ,नाथद्वारा से युवा भाजपा नेता और प्रमुख उद्योगपति जितेंद्र सोमानी थे जबकि निर्णायक मुंबई से कोरियोग्राफर श्रीमती राशि मुंदडा, अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदिरा सुखवाल, पूजा राठौर थे
मेवाड़ महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने बताया कि ग्रुप गरबा रास प्रतियोगिता में प्रथम मेवाड़ क्रू ,द्वितीय वृंदावन बंसी ग्रुप, तृतीय रंगीला ग्रुप ,रनर अप –राधा कृष्णा ग्रुप और पूर्वा वीरवार ग्रुप एवं सांत्वना द सिंधी गर्ल्स ,स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए जय सिंह और निखिल जैन के गुजराती दल को विजेता घोषित किया इसी युवतियां एवं महिला पुरुष के फ्री स्टाइल राउंड में आए 2000 से ज्यादा प्रतिभागियों में प्रथम राधा काबरा, द्वितीय मीनल तृतीय उषा ,रनरअप –मोरिन,अवनी बाहेती, पूर्व वीरवाल,फाल्गुनी, गिनी, हनी, अंजलि, नेहा, एवं सांत्वना– संजना, निशा ईनानी, अनिष्का, पिंकी सोमानी, मुस्कान जैन ,शानू ,रेवा, श्रुति ,हिमानी ,पायल, हिमानी काबरा, भानुप्रिया साहू,मोनिका राठौड़ जाह्नवी ,पूनम, मीनल उपाध्याय आध्या श्रीवास्तव ,मधु मीना, दिया, खुशी ,नेहा शर्मा ,रुचिका पटवा, कृतिका, नीतू मालवीय ,दीक्षा मेनारिया, प्रियंका मेहरा, विरल बाहेती रोहित खोईवाल, किशन माली ,भरत कुमार साहू ,दीपक वैष्णव को अध्यक्ष अनंत समदानी सचिव आशा पोखरना सहित उपस्थित अतिथियों ने सभी को 100 से ऊपर विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया 200 किलो सावे की 500 की खिचड़ी का प्रसाद भी सभी भक्तों को वितरण किया।
मेवाड़ महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरना एवं ओम सुखवाल के अनुसार जयकारा 2024 के इस भव्य आयोजन में चले नवरात्रि डांडिया आयोजन की व्यवस्था में बंटी शर्मा, गोपाल पोरवाल, स्वेंद्रपाल सिंग , महेंद्र राजावत ,अभिषेक मुंदडा,अंकित लड्ढा ,अभिमन्यु समदानी ,दिनेश कुमावत ,नरेश बाहेती,आशीष सोमानी ,अभिषेक व्यास, आयुष महेश्वरी ,हर्षवर्धन सिंह चौहान ,अर्पित छिपा ,आशुतोष छिपा, दीपक शर्मा,, विभोर पुंगलिया,बदल शर्मा भावेश समदानी, हिमांशु जाजू ,हनुमान शर्मा, माधव माहेश्वरी, बलजीत सिंह, अनुराग बांगड़ ,यश टेलर ,अमित सोमानी, अक्षत महेश्वरी, भारत अगल स्वप्निल माहेश्वरी ,कनिष्क मुंद्डा ,सन्नी सुखवाल, हिमांशु बनवार विकास गंगवाल ,अमल आगाल,अमित नाराणीवाल, अक्षत पोखरना, महिला कार्यकर्ता जया तोषनीवाल, रीना जागेटिया ,विनीता लड्ढा ,सीमा सुखवाल ,पिंकी सोमानी, सुनीता कौर सोनी, रेखा समदानी, रुचि श्रीमाल, वंदना भूतड़ा ,अरुण द्विवेदी, भावना आगाल, ज्योति तिवारी ,राधिका बाहेती,वंदना कुमावत ,रितु सोमानी, साक्षी लड्ढा ,पूर्व वीरवाल,आरती सोढ़ानी, रंजना मेनारिया, दीपिका मेनारिया, सोनू राजपूत, अक्षिता माहेश्वरी ,लक्षिता श्रीमाल, कुसुम पटवा, राधा काबरा, दिप्ती माहेश्वरीआदि सभी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग दिया जयकारा अलविदा 2024 एवं फिर मिलेंगे सिल्वर जुबली कार्यक्रम जयकारा 2025 के साथ कार्यक्रम का समापन किया कल सुबह सभी कार्यकर्ताओं ने गंभीर तट पर विधि विधान से आरती कर माता का विसर्जन किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*दशहरा मेले में मीरा रंगमंच पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ समापन – Chittorgarh News*

दशहरा मेले में मीरा रंगमंच पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ समापन

*केंद्रीय मंत्री शेखावत का किया स्वागत – Chittorgarh News*

केंद्रीय मंत्री शेखावत का किया स्वागत

*दीपक सालवी बने ‘‘जयकारा मेवाड़ डांडियॉ कींग’’ नवरात्र के अन्तिम दिन ग्रूप गरबा रास डांडिया फ्री स्टाइल गरबा रास सहित ठेरो प्रतियोगिता ‘‘जयकारा’’ में – Chittorgarh News*

दीपक सालवी बने ‘‘जयकारा मेवाड़ डांडियॉ कींग’’ नवरात्र के अन्तिम दिन ग्रूप गरबा रास डांडिया फ्री स्टाइल गरबा रास सहित ठेरो प्रतियोगिता ‘‘जयकारा’’ में

*सरस मावा 5 एवं 10 किलो के पैक में उपलब्ध – Chittorgarh News*

सरस मावा 5 एवं 10 किलो के पैक में उपलब्ध

*कब्रिस्तान में कब्र से छेड़छाड़ का मामला आया सामने – Chittorgarh News*

कब्रिस्तान में कब्र से छेड़छाड़ का मामला आया सामने

 

 

 

Leave a Comment